Rajasthan Home Voting: लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) के पहले फेझ के लिए होम वोटिंग की सुविधा शुक्रवार (5 अप्रैल) से शुरू हो रही है जो कि 14 अप्रैल तक चलने वाली है. हाल ही में राजस्थान के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया था कि राज्य में कुल 58 हजार से ज्यादा मतदाताओं ने होम वोटिंग का विकल्प चुना है. जिसमें 35542 लोगों ने पहले फेज के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है.
कौन-कौन घर बैठे डाल सकता है वोट?
होम वोटिंग की सुविधा दो तरह के मतदाताओं को दी गई है. पहले वो मतदाता जिनकी उम्र 85 वर्ष से अधिक है और दूसरे वो मतदाता जो 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग हैं. हालांकि, राजस्थान में शुक्रवार से शुरू हो रहे पहले फेज की होम वोटिंग में वही लोग हिस्सा ले पाएंगे जिन्होंने रजिस्ट्रेशन कराया है. जानकारी के अनुसार पहले फेज के होम वोटिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कराने वाले 35,542 मतदाताओं में 26,371 मतदाता वरिष्ठ नागरिक हैं तो वहीं बाकि के 9,171 मतदाता दिव्यांग हैं.
दूसरे फेज में 22,500 मतदाता घर से देंगे वोट
वहीं दूसरे फेज की होम वोटिंग की शुरुआत 14 अप्रैल से होगी जो कि 21 अप्रैल तक चलने वाली है. दूसरे फेज में कुल 22,500 मतदाता घर बैठे वोट देंगे. जिसमें 17,324 वरिष्ठ मतदाता हैं तो वहीं 5 हजार से अधिक मतदाता दिव्यांग हैं.
यह भी पढ़ें-Baba Tarsem Singh Murder Case: 4 साजिशकर्ता गिरफ्तार, 10 लाख में दी गई थी सुपारी
राजस्थान की 25 सीटों पर दो फेज में होंगे चुनाव
बता दें कि राजस्थान में लोकसभा की कुल 25 सीटें हैं. जिसपर कुल 2 फेज में चुनाव कराया जाएगा. पहले पेज की वोटिंग 19 अप्रैल को होगी. पहले फेज में कुल 12 लोकसभा सीटों, गंगानगर, बीकानेर, नागौर, चूरू, झुंझुनू, सीकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर, भरतपुर, दौसा, अलवर और करौली-धौलपुर पर मतदान होंगे. तो वहीं राजस्थान में दूसरे पेज की वोटिंग 26 अप्रैल को कराई जाएगी. दूसरे फेज में कुल 13 लोकसभा सीटों, अजमेर, टोंक-सवाई माधोपुर, पाली, जोधपुर, बाड़मेर, जालौर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा, उदयपुर, झालावाड़-बारां और कोटा में मतदान कराए जाएंगे.
यह भी पढे़ं-एक-दो नहीं…राहुल गांधी के खिलाफ दर्ज हैं 18 आपराधिक मामलें, देखें पूरी लिस्ट
कमेंट