Lok Sabha Elections 2024: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) शुक्रवार को हरिद्वार में लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान पार्टी के रोड शो में हिस्सा लेंगे. इसके अलावा गंगा तट पर स्थित पावन नगरी में वह दो अन्य कार्यक्रम में भी शिरकत करेंगे. यह जानकारी बीजेपी ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर दी है.
भाजपा की एक्स हैंडल पोस्ट के अनुसार, राष्ट्रीय अध्यक्ष सबसे पहले सुबह 10:50 बजे माया देवी मंदिर जाएंगे. वह वहां पूजा-अर्चना कर साधु-संतों से भेंट भी करेंगे. इसके बाद भाजपा नेता दोपहर को होने वाले रोड शो में शामिल होंगे. यह रोड शो 12:20 बजे आर्य नगर से शुरू होगा. शहर के विभिन्न स्थानों से गुजरता हुआ रोड शो ऋषिकुल मैदान पहुंचेगा.
इसके बाद जेपी नड्डा 1:25 बजे ऋषिकुल विश्वविद्यालय में बूथ अध्यक्ष, बूथ पालक और शक्ति केंद्र संयोजकों से मुलाकात कर चुनावी रणनीति पर चर्चा करेंगे.
भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री @JPNadda के हरिद्वार, उत्तराखंड में सार्वजनिक कार्यक्रम।
लाइव देखें:
📺https://t.co/ZFyEVlesOi
📺https://t.co/vpP0MIos7C
📺https://t.co/lcXkSnOnsV
📺https://t.co/4XQ2GzrhRl pic.twitter.com/q5fS9fFAHs— BJP (@BJP4India) April 4, 2024
हिन्दुस्थान समाचार
कमेंट