SRH Vs CSK Head to Head: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) का 18वां मुकाबला शुक्रवार (5 अप्रैल) को हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला जाएगा. जिसमें सनराजइर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स (SRH Vs CSK) की टीमें आमने-सामने होंगी.
IPL 2024 में अब तक चेन्नई ने 3 मुकाबले खेले हैं जिसमें से 1 मुकाबले को छोड़कर बाकि के 2 मुकाबलों को अपने नाम कर लिया है तो वहीं सनराजइजर्स हैदराबाद ने भी 3 मुकाबले खेले हैं हालांकि, 2 में हार और 1 मुकाबले में SRH को जीत मिला है. इन दोनों टीमों के बीच होने वाले मुकाबले से पहले आइए इनके हेड टू हेड (SRH Vs CSK Head to Head) आंकड़ों पर नजर डालते हैं.
SRH Vs CSK हेड टू हेड
इंडियन प्रीमियर लीग में सनराजइर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स (SRH Vs CSK) की टीम के बीच अब तक 19 मुकाबले खेले गए हैं. जिसमें से 14 मुकाबलों को चेन्नई ने अपने नाम किया है तो वहीं बाकि के केवल 5 मुकाबलों में ही हैदराबाद ने जीत हासिल की है. साल 2023 में इन दोनों टीमों के बीच खेले गए मुकाबले में CSK ने जीत हासिल की थी. हेड टू हेड के आंकड़ों के हिसाब से चेन्नई की टीम हैदराबाद पर भारी है.
सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग इलेवन
चेन्नई सुपर किंग्स को अपने घर में मात देने के लिए कुछ ऐसी हो सकती है सनराजइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन-
ट्रेविस हेड, मयंक अग्रवाल, अभिषेक शर्मा, एडन मारक्रम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, मयंक मारकंडे
चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
सनराइजर्स हैदराबाद से मुकाबला करने के लिए इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती है ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स-
ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे, डेरिल मिचेल, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), समीर रिजवी, दीपक चाहर, मथीशा पथिराना, तुषार देशपांडे
यह भी पढ़ें-GT Vs PBKS: गुजरात को उसी के घर में पंजाब ने हराया, शशांक सिंह ने पलटा मैच
कमेंट