दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी सिंह की मुसीबतें बढ़ हई हैं. आतिशी के आरोपों जिसमें उन्होंने कहा था कि बीजेपी ज्वाइन करने के लिए दबाव बनाया जा रहा है इस मामले में चुनाव आयोग ने उन्हें नोटिस भेजा है. आतिशी को इस नोटिस का जवाब सोमवार दोपहर 12 बजे तक देना होगा.
चुनाव आयोग ने कहा है कि आतिशी को नोटिस के प्रत्येक पैरा का लिखित में जवाब देना होगा. आपको बता दें कि इससे पहले बीजेपी ने आतिशी के आरोपों के जवाब में मानहानी का नोटिस भेजा था. जिसमें बीजेपी ने साक्ष्य प्रस्तुत करने के लिए कहा था. ऐसा न करने पर कानूनी कार्रवाई करने की बात कही थी.
ये भी पढ़ें- ‘BJP में शामिल होने के ऑफर का सबूत दें आतिशी’, भाजपा ने आप नेता को भेजा मानहानि का नोटिस
ये भी पढ़ें- केजरीवाल के वजन घटने का आतिशी ने किया था दावा, तिहाड़ ने बयान जारी कर खोली झूठ की पोल
दरअसल आतिशी ने 2 अप्रेल को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आरोप लगाया था कि उन्हें बीजेपी ज्वाइन करने के ऑफर आ रहे हैं. उनका कहना था कि अगर वह बीजेपी में शामिल नहीं हुई तो उन्हें भी जेल जाना पड़ेगा.
ये भी पढ़ें- Congress Manifesto 2024: जानिए कांग्रेस ने किए कौन-कौन से वादे?
ये भी पढ़ें- RBI MPC Result: ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं, भारतीय रिजर्व बैंक ने दी बड़ी राहत
कमेंट