बिहार और बंगाल मे चुनावी रैली करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज (5 अप्रैल) राजस्थान के चूरू में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने फिर एक बार मोदी सरकार की हुंकार के साथ अपने संबोधन की शुरुआत की. इस दौरान उन्होंने बालाकोट एयर स्ट्राइक पर बात करते हुए कहा कि देश को बांटना और हमारी सेना का अपमान करना कांग्रेस पार्टी की पहचान है.
प्रधानमंत्री ने कहा, “जब मैं 26 फरवरी 2019 को चूरू आया था, उस समय देश ने बालाकोट में एयर स्ट्राइक की थी. हमने आतंकवादियों को सबक सिखाया था. उस समय मैंने कहा था कि मैं भारत माता का मस्तक झुकने नहीं दूंगा.” .जब हमारी सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक की तो कांग्रेस और इस घमंडिया गठबंधन के लोग सबूत मांग रहे थे कि देश को बांटना और हमारी सेना का अपमान करना कांग्रेस पार्टी की पहचान है.” उन्होंने कहा कि आज दुश्मन को भी पता है ये मोदी हैं, ये नया भारत है, ये नया भारत घर में घुस कर मारता है…
ये भी पढ़ें- BJP पर झूठा आरोप लगाकर बुरी फंसी आतिशी, EC ने भेजा नोटिस, मांगा जवाब
पीएम मोदी ने कहा, “हमने ईमानदारी से काम किया. जब COVID जैसा बड़ा संकट आया, तो दुनिया सोचने लगी कि भारत बर्बाद हो जाएगा और यह दुनिया को भी बर्बाद कर देगा. लेकिन इस संकट में हम भारतीयों ने अपने देश को दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना दिया…”
पीएम ने आगे कहा, “आज पूरी दुनिया हैरान है कि भारत इतनी तेजी से कैसे विकास कर रहा है. दुनिया नहीं जानती कि भारत की मिट्टी ही कुछ अलग है. हम जो ठान लेते हैं, उसे हासिल करके ही दम लेते हैं. पिछले 10 वर्षों में सालों, आपने देश को बदलते देखा है. क्या आपको याद है कि 10 साल पहले कांग्रेस के बड़े-बड़े घोटालों और लूट के कारण देश की हालत कितनी खराब हो गई थी और दुनिया में भारत की साख गिर रही थी…”
मोदी ने अपनी सरकार में किए गए विकास कार्यों का जिक्र करते हुए कहा, “मैं आपको बताना चाहता हूं कि हमने अब तक जो भी (विकास कार्य) किया है, वह सिर्फ एक ट्रेलर है. इन दिनों, जब हम खाना खाने के लिए बड़े होटलों में जाते हैं, तो वे पहले कुछ ऐपेटाइजर लाते हैं. तो मोदी ने (अब तक) जो किया है वह सराहनीय है, हमें देश को आगे ले जाना है…”
उन्होंने कहा, “बीजेपी जो कहती है वह जरूर करती है. अन्य पार्टियों के विपरीत, बीजेपी सिर्फ घोषणापत्र जारी नहीं करती है, हम ‘संकल्प पत्र’ लेकर आते हैं. 2019 के संकल्प पत्र में हमने जिन संकल्पों का जिक्र किया था, उनमें से अधिकांश पूरे हो चुके हैं… ”
उन्होंने तीन तलाक का जिक्र करते हुए कहा कि तीन तलाक पर कानून हमारी मुस्लिम बहनों की मदद कर रहा है. मेरी मुस्लिम माताओं और बहनों को समझना चाहिए कि तीन तलाक उनके जीवन के लिए खतरा था…मोदी ने न केवल आपकी रक्षा की है, बल्कि मोदी ने हर मुस्लिम परिवार की रक्षा की है.
कमेंट