महान बलिदानी भगत सिंह के पोते यदविंदर संधू ने केजरीवाल की सलाखों वाली फोटो को भगत सिंह की तस्वीर के साथ लगाए जाने पर विरोध जताते हुए इसे शर्मनाक बताया है.
दरएसल शुक्रवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान बैकग्राउंड में बाबा साहब अंबेडकर और भगत सिंह की फोटो के बीच केजरीवाल की सलाखों वाली तस्वीर देखी गई. केजरीवाल की तुलना महान नेताओं से की गई. जिसके बाद इसे लेकर विवाद खड़ा हो गया. वहीं अब भगत सिंह के पोते ने भी आप को लेकर नाराजगी व्यक्त की है.
ये भी पढ़ें- BJP पर झूठा आरोप लगाकर बुरी फंसी आतिशी, EC ने भेजा नोटिस, मांगा जवाब
यदविंदर संधू ने कहा कि ये देखने के बाद मुझे बहुत बुरा लगा कि उनकी तुलना दिग्गजों से करने की कोशिश की गई. मैं आम आदमी पार्टी से कहूंगा कि वह ऐसी गतिविधियों से दूर रहे. उन्होंने कहा कि भगत सिंह ने देश के लोगों के लिए अपना जीवन बलिदान कर दिया, इसके विपरीत, आप के अरविंद केजरीवाल कथित भ्रष्टाचार के आरोपों में जेल में हैं.
बता दें कि आप ने गुरुवार को मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास पर स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह और भारतीय संविधान के निर्माता भीम राव अंबेडकर की फोटो के बीच आप नेता केजरीवाल की फोटो को लेकर आप पर राष्ट्रीय नायकों का अपमान करने का आरोप लगाया. फोटोशॉप की गई इस तस्वीर में केजरीवाल को सलाखों के पीछे दिखाया गया है.
कमेंट