कांग्रेस ने आज लोकसभा चुनाव 2024 के लिए घोषणापत्र जारी कर दिया है. पार्टी ने महिलाओं और पिछड़े वर्ग के लिए कई वादें किए है. अब बीजेपी ने कांग्रेस की घोषणापत्र पर हमला बोला है.
बीजेपी नेता सुधांशु त्रिवेदी ने कांग्रेस के घोषणापत्र पर कटाक्ष करते हुए कहा, “ये कांग्रेस का न्याय पत्र नहीं, ये झूठ का पुलिंदा है”.
उन्होंने कहा, “कांग्रेस के घोषणापत्र में जल प्रबंधन पर एक तस्वीर है. यह तस्वीर न्यूयॉर्क राज्य में बफेलो नदी की है. अब तक वे यह पता नहीं लगा पाए हैं कि उनके सोशल मीडिया चेयरपर्सन के ट्विटर से कौन ट्वीट कर रहा था, लेकिन उन्हें यह तस्वीर किसने भेजी है ? पर्यावरण अनुभाग के तहत, राहुल गांधी के पसंदीदा स्थान थाईलैंड की एक तस्वीर लगाई गई है, यह सब उनके घोषणापत्र में कौन डाल रहा है?”
#WATCH | On Congress' manifesto for Lok Sabha elections, BJP National Spokesperson Dr. Sudhanshu Trivedi says, "There is a picture on water management in Congress manifesto. This picture is of the Buffalo River in New York state. Till now they have not been able to find out who… pic.twitter.com/7eRWLZi8YF
— ANI (@ANI) April 5, 2024
आपको बता दें कि कांग्रेस ने आज शुक्रवार को अपना घोषणापत्र जारी किया. इसमें पार्टी ने 5 न्याय और 25 गारंटियों का वादा किया है.
ये भी पढ़ें- Congress Manifesto 2024: जानिए कांग्रेस ने किए कौन-कौन से वादे?
ये भी पढ़ें- ‘देश को बांटना और हमारी सेना का अपमान करना कांग्रेस की पहचान’, राजस्थान के चूरू से पीएम की हुंकार
कमेंट