Delhi Liqour Scam: दिल्ली शराब घोटाला मामला इन दिनों सिर्फ राजधानी ही नहीं बल्कि देश में भी चर्चा का विषय बना हुआ है. आम आदमी पार्टी (AAP) के मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) इस मामले में जेल में बंद हैं. वही इस दिनों दिल्ली शराब घोटाले को लेकर नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. शुक्रवार (5 अप्रैल) को बीजेपी सांसद मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) ने अरविंद केजरीवाल पर तंज कसने का प्रयास किया. तिवारी का मानना है कि इस पूरे घोटाले के किंगपिंग अरविंद केजरीवाल हैं.
‘खोलनी थी पाठशाला, AAP ने खोलना शुरू कर दिया मधुशाला’- मनोज तिवारी
ऐसे में उन्होंने दिल्ली में बीजेपी प्रमुख वीरेंद्र सचदेवा (Virendraa Sachdeva) के साथ एक संवाददाता सम्मेलन में अपने संबोधन के दौरान केजरीवाल पर तंज कसते हुए कहा, “दिल्ली में खोलनी थी पाठशाला, तुमने (AAP) खोलना शुरू कर दिया मधुशाला…ऐसा लगता है कि बीजेपी को दिल्ली के शराब घोटाले पर श्वेत पत्र लाना होगा और मुझे विश्वास है कि हम ऐसा करेंगे सब कुछ स्पष्ट करने के लिए. सबसे पहले, उन्होंने (अरविंद केजरीवाल) दिल्ली को लूटा और फिर सरकारी फंड से शराब नीति मामले से लड़ने के लिए लगभग 25 करोड़ रुपये खर्च किए और अब इसके लिए उन्हें 100 करोड़ रुपये की और जरुरत है.”
#WATCH | Delhi: BJP MP Manoj Tiwari says, "'Delhi me kholni thi pathshala, lekin tumne kholna shuru kar diya madhushala'… It seems that the BJP will have to bring a white paper on Delhi's liquor scam and I believe that we will do that to make everything crystal clear. Firstly,… pic.twitter.com/Va6bKIxhOW
— ANI (@ANI) April 5, 2024
यह भी पढ़ें-‘महान बलिदानी के साथ भ्रष्टाचार आरोपी की फोटो शर्मनाक’, केजरीवाल की फोटो पर भड़के भगत सिंह के पोते
कमेंट