Karnataka Cafe Blast: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में स्थित रामेश्वरम कैफे में 1 मार्च को ब्लास्ट हुआ था. जिसको लेकर राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) जांच कर रही थी. इस ब्लास्ट में शामिल साजिशकर्ताओं की NIA ने शुक्रवार (5 अप्रैल) को पहचान कर ली. NIA ने रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट को अंजाम देने वाले की पहचान मुख्य आरोपी मुसाविर हुसैन शाजिब और सह-आरोपी अब्दुल मथीन ताहा के रूप में की है. ये दोनों आरोपी शिवमोगा जिले के तीर्थहल्ली के रहने वाले हैं.
गौरतलब है कि इस ब्लास्ट के मुख्य आरोपियों के रसद मुहैया कराने वाले मुजम्मिल शरीफ को 26 मार्च को गिरफ्तार किया गया था. मुजम्मिल चिक्कमगलुरु के खालसा का रहने वाला है. NIA ने इस ब्लास्ट के आरोपियों के खिलाफ जानकारी देने वाले को 10 लाख रुपये का इनाम देने का भी ऐलान किया था.
— NIA India (@NIA_India) April 5, 2024
यह भी पढ़ें-‘खोलनी थी पाठशाला, AAP ने खोलना शुरू कर दिया मधुशाला..’ मनोज तिवारी ने केजरीवाल पर कसा तंज
कमेंट