Lalu Yadav Arrest Warrant: लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) की तैयारियों के बीच बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू यादव (Lalu Yadav) को बहुत बड़ा झटका लगा है. शुक्रवार (5 अप्रैल) को पूर्व मुख्यमंत्री के खिलाफ मध्यप्रदेश के ग्वालियर की एमपी-एमएलए कोर्ट ने स्थायी अरेस्ट वारंट जारी कर दिया. दरअसल, हथियारों की तस्करी के मामले में आरोपित 23 लोगों में लालू यादव का नाम भी शामिल था. जिसको लेकर कोर्ट ने उनके खिलाफ गिरफ्तारी वांरट जारी किया है.
क्या है पूरा मामला?
यूपी के महोबा में स्थित एक आर्म्स स्टोर के संचालक राजकुमार शर्मा के खिलाफ हथियार बिक्री मामले में फर्जीवाड़ा का आरोप लगा था. दरअसल, ग्वालियर के प्रकास आर्म्स स्टोर के मालिक प्रवेश कुमार चतुर्वेदी ने साल 1997 में इंदरगंज पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कराई थी. प्रवेश कुमार चतुर्वेदी ने अपने शिकायत में बताया था कि राजकुमार शर्मा ने ग्वालियर फर्म से हथियार और कारतूस खरीदकर बिहार में उन्हें बेचा था.
जिसमें कुल 23 लोगों को आरोपी बनाया गया था और उन आरोपियों में लालू यादव का नाम भी शामिल था. पहले तो लगा कि लालू यादव कोई और है लेकिन जब ये मामला एमपी-एमएलए कोर्ट में पहुंचा तब जाकर स्पष्ट हुआ कि आरोपी कोई और नहीं बल्कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीम लालू यादव ही हैं.
यह भी पढ़ें-मध्य प्रदेश में सपा के एकमात्र प्रत्याशी का नामांकन रद्द, जानिए आयोग ने क्यों लिया ये फैसला?
कमेंट