राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने बेंगलुरु कैफे ब्लास्ट मामले में सोशल मीडिया और मीडिया के कुछ हलकों में किए जा रहे दावों का खंडन करते हुए कहा कि मामले में किसी नए आरोपित की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
NIA का इशारा उन झूठे दावों पर था जिनमें कहा गया था कि रामेश्चर कैफे ब्लास्ट मामले में शुक्रवार को आरोपित के तौर पर भाजपा कार्यकर्ता की गिरफ्तारी की गई है.
NIA ने एक विज्ञप्ति जारी कर स्पष्ट किया है कि मामले में कोई नई गिरफ्तारी नहीं हुई है. एजेंसी ने अफवाह फैलाने वालों को चेतावनी देते हुए कहा कि वे भ्रामक जानकारी न फैलाएं इससे जांच पर असर पड़ेगा.
कमेंट