SRH Vs CSK Match Report: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) का 18वां मुकाबला शुक्रवार (5 अप्रैल) को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया. जिसमें सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स (SRH Vs CSK) की टीमें आमने-सामने थी.
शनिवार को खेले गए इस शानदार मुकाबले को SRH ने 11 गेंद शेष रहते 6 विकेट से अपने नाम कर लिया. आगे हम आपको इस लेख के माध्यम से सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स (SRH Vs CSK) के बीच खेले गए शानदार मैच की पूरी रिपोर्ट बताने वाले हैं.
चेन्नई सुपर किंग्स की पारी
इस शानदार मुकाबले में हैदराबाद ने टॉस जीतकर चेन्नई को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था जिसके बाद जवाब में पहले बल्लेबाजी करने आई चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट गंवाकर 165 रन बनाए. चेन्नई की तरफ से सबसे अधिक शिवम दुबे ने 24 गेंदों में 45 रन, अजिंक्य रहाणे ने 30 गेंदों में 35 रन और रवींद्र जडेजा ने 23 गेंदों में 31 रन की पारी खेली.
वहीं हैदराबाद की तरफ से गेंदबाजी करते हुए भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, कप्तान पैट कमिंस, शहबाज अहमद और जयदेव उनादकट इन सभी ने 1-1 विकेट हासिल किए.
यह भी पढ़ें-‘खोलनी थी पाठशाला, AAP ने खोलना शुरू कर दिया मधुशाला..’ मनोज तिवारी ने केजरीवाल पर कसा तंज
सनराइजर्स हैदराबाद की पारी
वहीं चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से दिए गए 166 रनों के लक्ष्य का पीछा करने आई सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने काफी आसानी से इस मुकाबले को अपने नाम कर लिया. हैदराबाद ने 18.1 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 166 रन बनाकर आईपीएल 2024 की अपनी दूसरी जीत हासिल कर ली. हैदराबाद की तरफ से सबसे अधिक एडन मारक्रम ने 36 गेंदों में 50 रन, अभिषेक शर्मा ने 12 गेंदों में 37 रन और ट्रैविस हेड ने 24 गेंदों में 31 रन की पारी खेली.
वहीं चेन्नई की तरफ से गेंदबाजी करते हुए मोईन अली ने 2 विकेट हासिल किए तो महेश तीक्षणा और दीपक चाहर के नाम भी 1-1 विकेट रहा.
कमेंट