RR Vs RCB Match Report: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) का 19वां मुकाबला शनिवार (6 अप्रैल) को सवाई मानसिंह स्टेडियम जयपुर में खेला गया. जिसमें राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RR Vs RCB) की टीम आमने-सामने थी. जिसको राजस्थान ने अपने नाम कर लिया. RR ने इस मुकाबले को 5 गेंद शेष रहते 6 विकेट से जीत लिया. आइए इस शानदार मुकाबले की मैच रिपोर्ट (RR Vs RCB Match Report) पर नजर डालते हैं.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की पारी
इस शानदार मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था. जवाब में पहले बल्लेबाजी करने आई RCB ने काफी अच्छी शुरुआत की. RCB ने 20 ओवर में 3 विकेट गंवाकर 183 रन बनाए. बेंगलुरु की तरफ से सबसे शानदार बल्लेबाजी विराट कोहली ने की. कोहली ने 72 गेंदों में नाबाद 113 रन की पारी खेली. वहीं कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने 33 गेंदों में 44 रन बनाए. कोहली ने आईपीएल 2024 पहला शतक जड़ा. हालांकि, उनकी शतकीय पारी काम नहीं आई और RCB को इस मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा.
RCB के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए युजवेंद्र चहल ने 2 विकेट चटकाए तो नांद्रे बर्गर के नाम भी 1 विकेट रहा.
राजस्थान रॉयल्स की पारी
बेंगलुरु के द्वारा दिए गए 184 रनों के लक्ष्य का पीछा करने आई राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत बेहद खराब रही. राजस्थान के ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल बिना खाता खोले ही आउट हो गए. हालांकि, इसके बाद कप्तान संजू सैमसन ने जोस बटलर के साथ मिलकर एक अच्छी साझेदारी की. RR ने 19.1 ओवर में 4 विकेट गंवाकर 189 रन बनाकर इस मुकाबले को अपने नाम कर लिया. राजस्थान की तरफ से सबसे अधिक जोस बटलर ने नाबाद 58 गेंदों 100 रन की पारी खेली. वहीं कप्तान संजू सैमसन ने 42 गेंदों में 69 रन बनाए.
राजस्थान के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए रीस टॉपले ने 2 विकेट चटकाए तो वहीं यश दयाल और मोहम्मद सिराज के नाम भी 1-1 विकेट रहा.
यह भी पढ़ें-Elon Musk को पछाड़ दुनिया के तीसरे सबसे अमीर शख्स बने Zuckerberg
कमेंट