PM Modi Nawada Speech: लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) की तैयारियों में देश की हर छोटी-बड़ी पार्टी जुट गई है. देश की सबसे बड़ी पार्टी बीजेपी ने भी अपनी चुनावी अभियान की शुरुआत कर दी है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर आए दिन देश के अलग-अलग राज्यों में चुनाव प्रचार कर रहे हैं. रविवार (7 अप्रैल) को पीएम मोदी ने बिहार दौरे पर नवादा में एक जनसभा को संबोधित किया.
‘यह तो ट्रेलर है अभी बहुत काम बाकी है’- मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “लोग पूछते हैं कि मोदी जी आप थकते नहीं हैं क्या? तो वे लोग कान खोलकर सुन लें…मोदी मौज करने के लिए पैदा नहीं हुआ है. यह तो ट्रेलर है अभी बहुत काम करना बाकी है.”
पाकिस्तान पर साधा निशाना
पीएम मोदी ने पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए कहा, “हमने इस तरह से काम किया है कि पहले जो आंख दिखाते थे वो आज आटा के लिए भटक रहे हैं.”
‘मोदी गरीब का सेवक है’- पीएम
उन्होंने कहा, मैं भी आप ही की तरह गरीबी को जी कर यहां आया हूं. 2014 के पहले देश में क्या स्थिति थी, करोड़ों देशवासी कच्चे घरों में रहने को मजबूर थे या बेघर थे. गरीब का बेटा मोदी…गरीब का सेवक है. मैं जब तक देश के हर भाई-बहन की गरीबी दूर नहीं कर लूंगा, चैन से नहीं बैठूंगा.”
#WATCH नवादा, बिहार: एक सार्वजनिक रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "…गरीब का बेटा मोदी, गरीब का सेवक है। मैं जब तक देश के हर भाई-बहन की गरीबी दूर नहीं कर लूंगा, चैन से नहीं बैठूंगा…" pic.twitter.com/ezEFIxq9wg
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 7, 2024
जम्मू-कश्मीर पर क्या बोला?
पीएम ने जम्मू-कश्मीर को लेकर कहा, “कुछ लोग जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाने से भी नाराज हो गए हैं. कांग्रेस के बड़े नेता तो दूसरे राज्य में जाकर कहते हैं कि यहां जम्मू कश्मीर का क्या काम है. आपलोग बताइए क्या जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग नहीं है?”
‘कांग्रेस की घोषणापत्र मुस्लिम लीग के विचारों की छाप है’- मोदी
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने INDI गठबंधन पर हमला बोलते हुए कहा, “INDI गठबंधन वाले सनातन धर्म को समाप्त करने की बात करते हैं. कांग्रेस पार्टी के नेता खुलेआम बयान दे रहे हैं कि वो दक्षिण भारत को अलग कर देंगे. कांग्रेस ने जो अपना घोषणापत्र जारी किया है, उसमें भी मुस्लिम लीग के विचारों की छाप है. कांग्रेस ने ‘घोषणापत्र’ नहीं, ‘तुष्टिकरण पत्र’ जारी किया है.”
#WATCH नवादा, बिहार: एक सार्वजनिक रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "INDI गठबंधन वाले सनातन धर्म को समाप्त करने की बात करते हैं…कांग्रेस पार्टी के नेता खुलेआम बयान दे रहे हैं कि वो दक्षिण भारत को अलग कर देंगे। कांग्रेस ने जो अपना घोषणापत्र जारी किया है, उसमें भी… pic.twitter.com/OrcaAxTHj6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 7, 2024
यह भी पढ़ें-Video: हुगली में बीजेपी प्रत्याशी लॉकेट चटर्जी की कार पर हमला, टीएमसी पर लगे आरोप
कमेंट