लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) के बीच बीजेपी का दामन थामने वालें नेताओं क सिलसिला थम नहीं रहा है. रविवार (7 अप्रैल) को पूर्व कैबिनेट मंत्री दिनेश अग्रवाल (Dinesh Agarwal) ने सैकड़ों समर्थकों के साथ बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की. लंबे समय से कांग्रेस से उनकी नाराजगी और कांग्रेस के प्राथमिकता सदस्यता से इस्तीफा देने के बाद उनके बीजेपी में जाने का अनुमान लगाया जा रहा था.
रविवार को भाजपा मुख्यालय देहरादून में सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस सदस्यता ग्रहण के दौरान कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व मंत्री दिनेश अग्रवाल ने सैकड़ों समर्थकों के साथ बीजेपी का दामन थाम लिया. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, सांसद डा. रमेश पोखरियाल निशंक, कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने दिनेश अग्रवाल समेत तमाम कांग्रेसी नेताओं की जॉइनिंग कराई.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भट्ट ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि कांग्रेस के अभी भी कई नेता उनके संपर्क में है जल्द अन्य कांग्रेसी नेताओं की भी पार्टी में जॉइनिंग कराई जाएगी. उन्होंने कहा कि बीजेपी में आने वालों के लिए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर की अध्यक्षता वाली समिति शामिल होने वालों की सम्यक जानकारी लेती है. उन पर कोई मुकदमा या अन्य प्रकरण लंबित तो नहीं है, इस बात की जानकारी और जांच करने के बाद जब हरी झंडी मिल जाती है तब जाकर वरिष्ठ नेताओं को बीजेपी में शामिल कराया जाता है. उन्होंने कहा कि अभी एक दर्जन ऐसे प्रमुख नाम हैं जो भाजपा की सदस्यता लेना चाहते हैं.
सदस्यता ग्रहण समारोह में राज्यसभा सदस्य नरेश बंसल एवं चुनाव संयोजन समिति के अध्यक्ष नरेश बंसल पी के अग्रवाल, रमेश पोखरियाल निशंक, त्रिवेंद्र सिंह रावत, कैंट विधायक सविता कपूर, पीके अग्रवाल समेत तमाम वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित थे. जिन अन्य कांग्रेस नेताओं ने बीजेपी की सदस्यता ली उनमें ब्रह्म दत्त शर्मा, प्रेम सिंह भंडारी आदि के नाम शामिल हैं.
हिन्दुस्थान समाचार
कमेंट