World Health Day: रविवार 7 अप्रैल को पूरी दुनिया में विश्व स्वास्थ्य दिवस (World Health Day) मनाया जा रहा है. हर साल 7 अप्रैल को विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया जाता है. आखिर 7 अप्रैल को ही विश्व स्वास्थ्य दिवस (World Health Day) क्यों मनाया जाता है? और इसका महत्व क्या है आगे आपको इस लेख के माध्यम से बताने वाले हैं.
7 अप्रैल को ही क्यों मनाया जाता है World Health Day?
विश्व स्वास्थय संगठन (WHO) की स्थापना 7 अप्रैल 1948 में हुई थी. WHO पूरी दुनिया में स्वास्थय से संबंधी समस्यों पर अपनी नजर बनाए रखता है और लोगों के अंदर स्वास्थ्य से संबंधित समझ विकसित करने में मदद करता है. 7 अप्रैल को WHO के स्थापना दिवस को ही विश्व स्वास्थ्य दिवस (World Health Day) के रूप में मनाया जाता है.
क्या है इस साल की थीम?
किसी भी खास दिन को मनाने के लिए एक थीम तय की जाती है. ठीक इसी तरह विश्व स्वास्थ्य दिवस (World Health Day) के लिए भी हर साल अलग-अलग थीम तय होती है. इस साल विश्व स्वास्थ्य दिवस (World Health Day) की थीम ‘मेरा स्वास्थय, मेरा अधिकार’ रखी गई है.
World Health Day का महत्व और इतिहास
विश्व स्वास्थ्य दिवस (World Health Day) की महत्व की बात करें तो इस दिन स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारी देने वाली कई क्रार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. जिससे लोग स्वास्थ्य से संबंधित परेशानियों के प्रति जागरूक होते हैं. इस दिन लोगों को एक्सरसाइज और हेल्दी भोजन करने के लिए प्रेरित किया जाता है. वहीं इसके इतिहास पर नजर डाले तों सबसे पहले साल 1950 में विश्व स्वास्थ्य दिवस (World Health Day) मनाया गया था. उस दौरान कई स्वास्थ्य से जुड़ी कई क्रार्यक्रमों का आयोजन कर लोगों में जागरूकता फैलाया गया था.
यह भी पढ़ें-Alexa की मदद से लड़की ने भगाया बंदर तो इंप्रेस हुए आनंद महिंद्रा, दिया जॉब का ऑफर
कमेंट