Lok Sabha Elections 2024: बदायूं लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में समाजवादी पार्टी को तगड़ा झटका लगा है. राज्यसभा चुनाव में भाजपा के पक्ष में क्रॉस वोटिंग करने वाले बिसौली सीट से सपा विधायक आशुतोष मौर्या की पत्नी एवं नगर पालिका परिषद की पूर्व चेयरमैन सुषमा मौर्या और उनकी बहन पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मधु चंद्रा रविवार (7 अप्रैल) को भाजपा में शामिल हो गईं. इस नए समीकरण के बाद बदायूं से सपा प्रत्याशी शिवपाल सिंह यादव की राह अब आसान नहीं रह गई है.
सुषमा मौर्या और मधु चंद्रा ने रविवार को लखनऊ में भाजपा के प्रदेश मुख्यालय में उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. भाजपा के प्रदेश सह मीडिया प्रभारी हिमांशु दुबे ने पत्रकारों से कहा कि इन नेताओं के भाजपा में शामिल होने के बाद बदायूं का राजनीतिक समीकरण पूरी तरह बदल चुका है.
बदायूं लोकसभा सपा का गढ़ मानी जाती है. यही कारण रहा कि अखिलेश यादव ने यहां से अपने चाचा शिवपाल यादव को प्रत्याशी बनाया है. हालांकि इससे पहले शिवपाल ने इस सीट पर अपने पुत्र आदित्य यादव को चुनाव लड़ाने की इच्छा जताई थी.
हिन्दुस्थान समाचार
कमेंट