MI Vs DC Match Report: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) का 20वां मुकाबला रविवार (7 अप्रैल) को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया. जहां मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स (MI Vs DC) की टीमें आमने-सामने थी. दिल्ली को मुंबई इंडियंस ने 29 रनों से हराकर आईपीएल 2024 की अपनी पहली जीत हासिल कर ली है. आईपीएल 2024 में मुंबई को शुरुआत के तीनों मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था. आइए मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स (MI Vs DC) के बीच खेले गए इस शानदार मुकाबले की मैच रिपोर्ट (MI Vs DC Match Report) पर नजर डालते हैं.
मुंबई इंडियंस की पारी
मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स (MI Vs DC) के बीच खेले गए मुकाबले में दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर मुंबई को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था. जिसके बाद पहले बल्लेबाजी करने आई मुंबई इंडियंस ने काफी अच्छी शुरुआत की. जिसके बदौलत मुंबई 20 ओवर में 5 विकेट गंवाकर 234 रन बना सकी. मुंबई इंडियंस की तरफ से सबसे अधिक रोहित शर्मा ने 27 गेंदों में 49 रन, टिम डेविड ने 21 गेंदों में 45 रन और ईशान किशन ने 23 गेंदों में 42 रन की पारी खेली.
वहीं दिल्ली की तरफ से गेंदबाजी करते हुए अक्षर पटेल और एनरिक नॉर्टजे ने 2-2 विकेट हासिल किए तो खलील अहमद के नाम भी 1 विकेट रहा.
दिल्ली कैपिटल्स की पारी
मुंबई इंडियंस के द्वारा दिए गए 235 रनों के लक्ष्य का पीछा करने आई दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत कुछ खास नहीं रही. दिल्ली कैपिटल्स 20 ओवर में 8 विकेट गंवाकर केवल 205 रन ही बना पाई और इस मुकाबले को 29 रनों से गंवा दिया. दिल्ली की तरफ से सबसे अधिक ट्रिस्टन स्टब्स ने 25 गेंदों में नाबाद 71 रन, पृथ्वी शॉ ने 40 गेंदों में 65 और अभिषेक पोरेल ने 31 गेंदों में 41 रन की पारी खेली.
वहीं मुंबई इंडियंस की तरफ से गेंदबाजी करते हुए गेराल्ड कोएत्जी ने 4 खिलाड़ियों को पवेलियन की राह दिखाई. इसके अलावा जसप्रीत बुमराह ने 2 विकेट हासिल किए तो रोमारियो शेफर्ड के नाम भी 1 विकेट रहा.
यह भी पढ़ें-बॉलीवुड को लेकर कृति सेनन का चौकाने वाला खुलासा, कहा- ‘इंडस्ट्री में एकता और समर्थन नहीं..’
कमेंट