LSG Vs GT Match Report: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) का 21वां मुकाबला रविवार (7 अप्रैल) को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला गया. जहां लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस (LSG Vs GT) की टीमें आमने-सामने थी. इस मुकाबले को लखनऊ ने अपने नाम कर लिया. लखनऊ ने गुजरात को 33 रनों से हराकर आईपीएल 2024 की अपनी तीसरी जीत हासिल कर ली है. आगे इस लेख में हम आपको लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस (LSG Vs GT) के बीच खेले गए मुकाबले की पूरी रिपोर्ट (LSG Vs GT Match Report) बताने वाले हैं.
लखनऊ सुपर जायंट्स की पारी
इस मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया था. जिसके बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने 20 ओवर में 5 विकेट गंवाकर 163 रन बनाए. लखनऊ की तरफ से सबसे अधिक मार्कस स्टोइनिस ने 43 गेंदों में 58 रन, कप्तान केएल राहुल ने 31 गेंदों में 33 रन और निकोलस पूरन ने 22 गेंदों में नाबाद 32 रन की पारी खेली.
वहीं गुजरात टाइटंस की तरफ से गेंदबाजी करते हुए उमेश यादव और दर्शन नालकंडे ने 2-2 विकेट हासिल किए तो राशिद खान के नाम 1 विकेट रहा.
गुजरात टाइटंस की पारी
लखनऊ के द्वारा दिए गए 164 रनों के लक्ष्य का पीछा करने आई गुजरात टाइटंस की टीम ने 33 रनों से इस मुकाबले को गंवा दिया. गुजरात की टीम 18.5 ओवर में 130 रन पर सिमट गई. गुजरात की तरफ से सबसे अधिक साई सुदर्शन ने 23 गेंदों में 31 रन, राहुल तेवतिया ने 25 गेंदों में 30 रन और कप्तान शुभमन गिल ने 21 गेंदों में 19 रन की पारी खेली.
वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स की तरफ से गेंदबाजी करते हुए यश ठाकुर ने 5 विकेट हासिल किए. इसके अलावा क्रुणाल पांड्या के नाम 3 विकेट रहा तो नवीन-उल-हक और रवि बिश्नोई ने भी 1-1 विकेट अपने नाम किए.
यह भी पढ़ें-MI Vs DC: मुंबई को मिली IPL 2024 की पहली जीत, दिल्ली को 29 रनों से हराया
कमेंट