कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज मंडला लोकसभा क्षेत्र के धनोरा गांव में कांग्रेस उम्मीदवार ओमकार सिंह मरकाम के पक्ष में माहौल बनाने आने वाले है लेकिन उससे पहले यहां कुछ और ही मौहाल बन गया है. उनके धनोरा आने से पहले और लोकसभा चुनाव प्रचार के बीच मध्य प्रदेश से आई एक तस्वीर चर्चा का विषय बन गई है. जिसकी वजह से कांग्रेस की खूब फजीहत हो रही है.
दरअसल, कांग्रेस नेता राहुल गांधी की मंडला में चुनावी सभा से ठीक पहले मुख्य मंच पर फ्लेक्स में बीजेपी उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते की तस्वीर दिखाई दी. हालांकि, इसमें कुलस्ते का नाम नहीं लिखा था. इस फ्लेक्स में अन्य कांग्रेस नेताओं की भी बिना नाम लिखे तस्वीर लगाई गई थी.
वहीं जब इस तस्वीर को लेकर कांग्रेस की फजीहत होने लगी तो बाद में आनन-फानन में गलती को छिपाने के लिए मंच पर लगे फ्लेक्स में बीजेपी नेता कुलस्ते की फोटो को ढंक दिया और उस फ्रेम में कांग्रेस विधायक रजनीश हरवंश सिंह का पोस्टर चिपका दिया गया है.
आपको बता दें कि मंडला सीट पर बीजेपी ने एक बार फिर फग्गन सिंह कुलस्ते पर दांव खेला है. हालांकि, फग्गन सिंह को हाल ही में निवास सीट से विधानसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था. कुलस्ते मंडला सीट से 6 बार लोकसभा सांसद रह चुके हैं. वे एक बार राज्यसभा सदस्य भी रह चुके हैं. 2019 के चुनाव में उन्होंने करीब 98 हजार वोटों से कांग्रेस उम्मीदवार कमल सिंह मरावी को मात दी थी.
कांग्रेस ने इस बार यहां से ओमकार सिंह मरकाम को चुनाव मैदान में उतारा है. मरकाम 2023 के विधानसभा चुनाव में डिंडोरी सीट से जीते है. मरकाम कांग्रेस की प्रदेश सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं और चार बार के विधायक हैं. लेकिन साल 2014 के लोकसभा चुनाव में कुलस्ते के खिलाफ मरकाम को हार का सामना करना पड़ा था.
कमेंट