दिल्ली शराब घोटाला मामले में ईडी एक्शन मोड में है. इस मामले में लगातार पूछताछ जारी है. अब ईडी ने AAP विधायक दुर्गेश पाठक को समन भेजा है.
ईडी दिल्ली शराब घोटाला मामले में जांच कर रही है. ईडी का दावा है कि दिल्ली सीएम अरविंद केदरीवाल इस मामले में किंगपिन हैं. ईडी केदरीवाल समेत उनके पीए विभव कुमार से पूछताछ कर रही है. ईसी कड़ी में दुर्गेश पाठक को भी समन भेजा गया है. दुर्गेश गोवा चुनाव में इंचार्ज रहे हैं. वह फिलहाल राजिंदर नगर से विधायक हैं और 2012 में दिल्ली के रामलीला मौदान में आप के गठन से ही पार्टी से जुड़े हुए हैं.
ये भी पढ़ें- केजरीवाल को मुख्यमंत्री पद से हटाने के लिए AAP के पूर्व विधायक ने दायर की याचिका, इस दिन होगी सुनवाई
ये भी पढ़ें- Delhi Liquor Scam: के. कविता को कोर्ट से झटका, अंतरिम जमानत की मांग खारिज
ये भी पढ़ें- Delhi Liquor Scam: मनीष सिसोदिया को कोर्ट से झटका, 18 अप्रैल तक फिर बढ़ी न्यायिक हिरासत
कमेंट