पेशेवर भरतनाट्यम नृत्यांगना, लातम्मा फाउंडेशन और लोपामुद्रा चैरिटेबल ट्रस्ट की ट्रस्टी माधवी लता जिनकी पीएम मोदी भी तारीफ कर चुके हैं . अब वह इन दिनों चर्चा में हैं. उनके चर्चाओं में होने का एक कारण है बीजेपी द्वारा उन्हें हैदराबाद में असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ लोकसभा के चुनावी मैदान में उतारना और दूसरी वजह है पीएम मोदी द्रारा माधवी लता के एक इंटरव्यू में की गई चर्चा की तारीफ करते हुए इंटरव्यू देखने की अपील करना.
गौरतलब है कि हैदराबाद सीट पर AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ बीजेपी ने 49 वर्षीय माधवी लता को चुनाव मैदान उतारा है. वे अपने कट्टर हिंदूवादी छवि के लिए जानी जाती हैं. वह वास्तव में समाज सेवा और खासतौर से मुस्लिम महिलाओं की मदद करने और उनके मुद्दे उठाने के लिए चर्चा में रहती हैं. ऐसे में कहा जा रहा है कि इस बार ओवैसी को माधवी से जोरदार चुनौती का सामना करना पड़ सकता है.
हैदराबाद से औवेसी को कड़ी टक्कर
हैदराबाद की यह सीट वर्ष 1984 से ही एआईएमआईएम के पास रही है. ये सीट एआईएमआईएम का गढ़ मानी जाती है. पहले सलाहुद्दीन औवेसी और फिर उनके बेटे असदुद्दीन औवेसी यहां से चुनाव जीतते रहे हैं. चार बार के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने 2019 में बीजेपी के भगवंत राव को 2.5 लाख से अधिक वोटों से हराया था. हालांकि इस बार माहौल कुछ अलग बनता दिख रहा है. बीजेपी नेता ओवैसी से यह सीट छीनने को लेकर आश्वस्त हैं.
पीएम ने की थी तारिफ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी माधवी लता की खूब तारीफ की है. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर अपने पोस्ट में उन्हें असाधारण बताते हुए लिखा, ‘माधवी लता जी, आपका ‘आप की अदालत’ एपिसोड असाधारण है. आपने बहुत ठोस मुद्दे उठाए हैं और तर्क और जुनून के साथ अपनी बात रखी. आपको मेरी शुभकामनाएं’
Madhavi Latha Ji, your ‘Aap Ki Adalat’ episode is exceptional. You’ve made very solid points and also done so with logic and passion. My best wishes to you.
I also urge everyone to watch the repeat telecast of this programme at 10 AM or 10 PM today. You all will find it very…
— Narendra Modi (@narendramodi) April 7, 2024
आपकी अदालत में दी थी ओवैसी को चुनौती
बता दें कि बीजेपी उम्मीदवार माधवी लता ने इंडिया टीवी के शो ‘आपकी अदालत’ में असदुद्दीन ओवैसी को चुनौती दी थी. उन्होंने दावा किया था कि इस चुनाव में ओवैसी डेढ़ लाख वोटों के अंतर से हारने वाले हैं. उन्होंने आगामी लेकसभा चुनावों में एआईएमआईएम प्रमुख की हार की भविष्यवाणी करते हुए दावा किया कि औवेसी ने बेईमानी से चुनाव जीता है.
तीन तलाक के खिलाफ भी उठाई थी आवाज
आपको बता दें कि एक पेशेवर भरतनाट्यम नृत्यांगना माधवी लता इससे पहले राजनीति में सक्रिय नहीं रही हैं. बजाय इसके कई कारण हैं जिसकी वजह से बीजेपी ने उन्हें ओवैसी से मुकाबला करने के लिए उनके गढ़ में अपना उम्मीदवार बनाया है. बीजेपी ने हैदराबाद में कभी भी किसी महिला को मैदान में नहीं उतारा है लेकिन माधवी लता के बारे में कहा जाता है कि वह पुराने शहर के कुछ हिस्सों में समाजसेवी गतिविधियों में सक्रिय भूमिका निभाती हैं. उन्होंने मुस्लिन महिलाओं की आवाज बन कर भी काम किया है. पार्टी उनके कार्यों के जरिए मुस्लिम वोट साधना चाह रही है. अपने हिंदुत्व समर्थक भाषणों के लिए मशहूर माधवी लता ने तीन तलाक के खिलाफ भी आवाज उठाते हुए अभियान चलाया था.
मिशन हैदराबाद पार्लियामेंट
माधवी लता अपनी संस्था के माध्यम से शिक्षा, स्वास्थ्य देखभाल और भोजन वितरण करती हैं. अपने मोबाइल नंबर पर मिस्ड कॉल से जरूरतमंदों को मदद भी करती हैं. बीजेपी द्वारा उन्हें अपना उम्मीदवार घोषित करने के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी प्रोफाइल में ‘मिशन हैदराबाद पार्लियामेंट’ जोड़ दिया है. एआईएमआईएम की कटु आलोचक, लता कहती हैं कि इस पार्टी ने कभी भी निर्वाचन क्षेत्र में गरीबी और खराब नागरिक सुविधाओं के सुधार का प्रयास नहीं किया.
माधवी विभिन्न मुस्लिम महिला समूहों के संपर्क में हैं. वह लातम्मा फाउंडेशन और लोपामुद्रा चैरिटेबल ट्रस्ट की ट्रस्टी हैं और निराश्रित मुस्लिम महिलाओं की आर्थिक मदद भी करती रहती हैं. वह एक गौशाला भी चलाती हैं. पिछले महीने उन्होंने बुर्का पहनी महिलाओं के बीच राशन बांटते हुए अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की थीं. कार्यक्रम का आयोजन लैथमा फाउंडेशन के तत्वावधान में किया गया था.
कमेंट