Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए देश की हर छोटी-बड़ी पार्टियों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. एक तरह जहां बीजेपी की नेतृत्व वाली NDA इस चुनाव में 400 से अधिक सीटों का दावा कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ विपक्षी पार्टियां कांग्रेस की नेतृत्व में I.N.D.I. गठबंधन के माध्यम से उसे रोकने के प्रयास में लगी हुई है.
कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस के बीच सीट शेयरिंग फाइनल
सोमवार (8 अप्रैल) को जम्मू-कश्मीर और लद्दाख की 6 लोकसभा सीटों के लिए I.N.D.I. गठबंधन के तहत कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस के बीच सीट शेयरिंग फाइनल कर दी गई. दोनों पार्टियां 3-3 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी. समझौते के मुताबिक कांग्रेस उधमपुर, जम्मू और लद्दाख लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी जबकि नेशनल कॉन्फ्रेंस अनंतनाग, बारामूला और श्रीनगर में चुनाव लड़ेगी.
नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने नई दिल्ली में कांग्रेस के साथ एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में यह घोषणा की. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस जम्मू-कश्मीर और लद्दाख की 6 सीटों पर मिलकर चुनाव लड़ेगी. 3 सीटों पर कांग्रेस और 3 पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे. हमें विश्वास है कि इन 6 सीटों पर I.N.D.I. गठबंधन की जीत होगी.
यह भी पढ़ें-जम्मू-कश्मीर को हजारों करोड़ की सौगात, बोले पीएम- ‘पहले बम-बंदूक की खबरें थीं, अब विकसित हो रहा राज्य’
पीडीपी को लेकर क्या कहा?
अब्दुल्ला ने पीडीपी को सीट बंटवारे से बाहर किए जाने पर कहा कि किसी राज्य या क्षेत्र में जहां हमारे पास अधिकतम 6 सीटें थीं, जिनमें से तीन सीटें पहले से ही नेशनल कॉन्फ्रेंस के पास थीं, राजनीतिक लेन-देन की जगह बहुत सीमित थी. नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस ने स्पष्ट कर दिया था कि हम विधानसभा चुनावों में सीटें साझा करने का विकल्प खुला रखेंगे.
यह भी पढ़ें-Jammu Kashmir: चुनाव आयोग ने बताया कब होंगे जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव?
कमेंट