Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के लिए बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने सोमवार (8 अप्रैल) को घोसी सीट से पूर्व सांसद बालकृष्ण चौहान को उम्मीदवार बनाया है. दो दिन पहले ही वह कांग्रेस छोड़कर BSP में शामिल हुए थे.
बसपा ने बड़ा दांव खेलते हुए पूर्व सांसद बालकृष्ण चौहान पर भरोसा जताया है और घोसी सीट से अपना उम्मीदवार घोषित किया है. उनका मुकाबला घोसी सीट पर एनडीए उम्मीदवार ओम प्रकाश राजभर के बेटे अरविंद राजभर से है. जबकि सपा ने इस सीट पर पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राजीव राय को अपना उम्मीदवार बनाया है. गौरतलब है कि बालकृष्ण चौहान 2019 की लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़े थे. वो मयावती के पुराने साथी भी माने जाते हैं. साल 1999 के लोकसभा चुनाव में वो बसपा के टिकट पर सांसद चुने गए थे.
यह भी पढ़ें-BSP Candidate List: लोकसभा चुनाव के लिए बसपा की तीसरी लिस्ट जारी, 36 उम्मीदवारों में 9 मुस्लिम
हिन्दुस्थान समाचार
कमेंट