CSK Vs KKR Match Report: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) का 22वां मुकाबला सोमवार (8 अप्रैल) को चेपॉक में खेला गया. जहां चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स (CSK Vs KKR) की टीमें आमने-सामने थी. इस मुकाबले को चेन्नई ने काफी आसानी ने अपने नाम कर लिया. कोलकाता को आईपीएल 2024 में पहली बार हार का सामना करना पड़ा है. आइए शानदार मुकाबले की मैच रिपोर्ट (CSK Vs KKR Match Report) पर नजर डालते हैं.
कोलकाता नाइट राइडर्स की पारी
इस शानदार मुकाबले में CSK के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया था. जवाब में पहले बल्लेबाजी करने आई कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने अपना पहला विकेट बहुत जल्द गिरा दिया. फिल साल्ट बिना खाता खोले ही अपना विकेट गंवा बैठे. हालांकि, इसके बाद सुनील नारायण और अंगक्रिश रघुवंशी के बीच अच्छी साझेदारी हुई. लेकिन ये साझेदारी भी ज्यादा नहीं चली. कोलकाता ने 20 ओवर में 9 विकेट गंवाकर 137 रन बनाए. KKR की तरफ से सबसे अधिक कप्तान श्रेयस अय्यर ने 32 गेंदों में 34 रन, सुनील नरायण ने 20 गेंदों में 27 रन और अंगक्रिश रघुवंशी ने 18 गेंदों में 24 रन बनाए.
वहीं CSK की तरफ से गेंदबाजी करते हुए रवींद्र जडेजा और तुषार देशपांडे ने 3-3 विकेट चटकाए. तो मुस्तफिजुर रहमान ने 2 विकेट और महेश तीक्षणा के नाम 1 विकेट रहा.
चेन्नई सुपर किंग्स की पारी
केकेआर की तरफ से दिए गए 138 रनों के लक्ष्य का पीछा करने आई चेन्नई सुपर किंग्स ने 14 गेंद शेष रहते ही 7 विकेट से इस मुकाबले को अपने नाम कर लिया. चेन्नई ने 17.4 ओवर में 3 विकेट गंवाकर 141 रन बनाकर आईपीएल 2024 की अपनी तीसरी जीत हासिल कर ली. इस मुकाबले में CSK की तरफ से सबसे अधिक कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने 58 गेंदों में नाबाद 67 रन की पारी खेली. इसके अलावा शिवम दुबे ने 18 गेंदों में 28 रन और डेरिल मिशेल ने 19 गेंदों में 25 रन की अहम पारी खेली.
वहीं केकेआर की तरफ से गेंदबाजी करते हुए वैभव अरोड़ा ने 2 खिलाड़ियों को पवेलियन की राह दिखाई तो सुनील नारायण के नाम भी 1 विकेट रहा.
यह भी पढ़ें-महिला हॉकी टीम कोर ग्रुप के लिए 33 खिलाड़ियों का चयन, जानें किसको-किसको मिला मौका?
कमेंट