भारतीय जनता पार्टी (BJP) के मुरैना संसदीय क्षेत्र के प्रत्याशी शिवमंगल सिंह तोमर के समर्थन में प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने सबलगढ़ के ग्राम ममचौन में चुनावी सभा को संबोधित किया. इस सभा के मंच पर सोमवार (8 अप्रैल) को सुमावली के पूर्व विधायक अजब सिंह कुशवाह को बीजेपी की सदस्यता दिलाई गई.
ग्वालियर चंबल अंचल में पिछड़ा वर्ग की कुशवाह जाति का एक बड़ा जनाधार है. जिस पर बीजेपी की इस लोकसभा चुनाव में नजर है और इसी को ध्यान में रखते हुए ग्वालियर से विधायक नारायण सिंह कुशवाह को न केवल राज्य सरकार में कैबिनेट मंत्री बनाया बल्कि पूर्व मंत्री भारत सिंह कुशवाह को ग्वालियर लोकसभा का उम्मीदवार बनाकर बड़ा दांव खेला गया. अब इसी कड़ी में सुमावली विधानसभा से कांग्रेस के पूर्व विधायक अजब सिंह कुशवाह को भी बीजेपी की सदस्यता दिलाकर जीत का रास्ता तय करने की पटकथा में एक कड़ी और जोड़ी गई है.
सदस्यता लेने के बाद कांग्रेस के पूर्व विधायक अजब सिंह कुशवाह ने कहा कि मैं अपने परिवार में वापस आया हूं. दरअसल अजय सिंह कुशवाह वर्ष 2018 में सुमावली विधानसभा से भाजपा से चुनाव लड़ चुके हैं. हालांकि उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. उन्होंने सबसे पहला चुनाव 2008 और फिर 2013 में बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर सुमावली विधानसभा से लड़ा था. लेकिन जीत हासिल नहीं कर सके.
2018 के विधानसभा चुनाव में अजब सिंह कुशवाह बीजेपी में आ गए और पार्टी ने उन्हें उम्मीदवार बना दिया. पर जीत हासिल नहीं हुई. उन्हें तत्कालीन कांग्रेस नेता एवं अब प्रदेश सरकार में कृषि मंत्री ऐंदल सिंह कंषाना ने हराया था. लेकिन 2020 के उपचुनाव में सुमावली विधानसभा से अजब सिंह कुशवाह ने कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा और कैबिनेट मंत्री ऐंदल सिंह कंषाना को 10000 से अधिक मतों से पराजित किया. 2023 के चुनाव में फिर कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़े लेकिन अबकी ऐंदल सिंह कंषाना ने अजब सिंह को लगभग 16000 से अधिक मतों से हराया था.
हिन्दुस्थान समाचार
कमेंट