PBKS Vs SRH Head to Head: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) का 23वां मुकाबला मंगलवार (9 अप्रैल) को मोहाली के महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. जिसमें पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद (PBKS Vs SRH) की टीमें आमने-सामने होंगी. इस मुकाबले को लेकर क्रिकेट फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं.
इस साल आईपीएल में दोनों टीमों ने अब तक 4-4 मुकाबले खेल लिए हैं. जिसमें से 2 मुकाबलों में हार और 2 में जीत का सामना करना पड़ा है. आईपीएल 2024 की अपनी तीसरी जीत की तलाश में दोनों टीमों के बीच मुकाबला होने वाला है. ऐसे में मैच से पहले आइए हेड टू हेड (PBKS Vs SRH Head to Head) आकड़ों के समझते हैं कौन सी टीम किसपर भारी पड़ने वाली है.
PBKS Vs SRH हेड टू हेड
इंडियन प्रीमियर लीग में अब तक इन दोनों टीमों के बीच कुल 21 मुकाबले खेले गए हैं जिसमें से 14 मुकाबलों में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने जीत दर्ज की है तो बाकि के केवल 7 मुकाबले ही पंजाब किंग्स अपने नाम कर पाई है. हेड टू हेड आंकड़ों के हिसाब से तो सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का पलरा भारी है.
पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
SRH को हराने के लिए इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती है शिखर धवन की पंजाब किंग्स-
शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), प्रभसिमरन सिंह, सैम करन, शशांक सिंह, सिकंदर रजा, हरप्रीत बरार, कैगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल
सनराइजर्स हैदराबाद संभावित प्लेइंग इलेवन
पंजाब किंग्स का उसी के घर में मुकाबला करने के लिए कुछ ऐसी हो सकती है सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग इलेवन-
अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, एडन मारक्रम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), जयदेव उनादकट, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, मयंक मार्कंडे
यह भी पढ़ें-CSK Vs KKR: कोलकाता को मिली IPL 2024 की पहली हार, चेन्नई ने 14 गेंद शेष रहते 7 विकेट से रौंदा
कमेंट