लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष और स्वतंत्र रूप से कराने के लिए चुनाव आयोग ने जरूरी फैसला किया है. आयोग ने केंद्री गृह मंत्रालय को बंंगाल में केंद्रीय सशक्त अर्धसैनिक बलों (CAPF) की 100 और कंपनियों को तेनात करने के निर्देश दिए हैं.
आपको बता दें कि पहले ही चुनाव आयोग के निर्देशानुसार ही गृह मंत्रालय द्वारा CRPF की 55 कंपनियां और सीमा सुरक्षाबलों की 45 कंपनियां तैनात की जा रही हैं. तो वहीं अब 15 अप्रैल या उससे पहले अधिकारियों को ये निर्देश दिए गए हैं कि वह अतिरिक्त 100 कंपनियों की तैनाती करें. जानकारी के अनुसार चुनाव आयोग ने ये फैसला हालही में NIA अधिकारियों पर हुए हमले के मद्देनजर लिया है.
NIA अधिकारियों पर हुआ था हमला
हालही में पश्चिम बंगाल के पूर्वी मिदनापुर जिले के भूपतिनगर में शनिवार सुबह राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की एक टीम पर हमला हुआ. NIA अधिकारी तृणमूल कांग्रेस के एक नेता के घर पर 2022 में हुए विस्फोट मामले की जांच के लिए वहां पहुंचे थे, तभी ग्रामीणो ने उनकी कार पर पत्थरबाजी शुरू कर दी इस दौरान एक NIA अधिकारी घायल हो गए.
कमेंट