भारतीय शेयर बाजार लगातार नया कीर्तिमान रच रहा है, हर दिन नया ऑल टाइम हाई लेवल छू रहा है. ऐसे में अब बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 75 हजारी बन गया है. मंगलवार को स्टॉक मार्केट ओपन होने के साथ ही इस सेंसेक्स ने पहली बार 75000 का आंकड़ा पार करके इतिहास रच दिया. वर्ष 2004 में जो सेंसेक्स महज 5,000 के आस-पास था वो अब 75 हजार का आंकड़ा पार कर चुका है. ऐसे में ये जानना बेहद दिलचस्प होगा की भारत के बेंचमार्क शेयर बाजार सूचकांक बीएसई सेंसेक्स ने यहां तक का सफर कैसे तय किया.
सेंसेक्स के सफर पर नजर डालें तो आज से 20 वर्ष पहले यानी वर्ष2004 में ये सिर्फ 5,000 के आस-पास था और अब ये 75 हजार तक पहुंच गया है. इस दौरान इसने 2008 की आर्थिक मंदी का झेली, तो वहीं 2020-21 में कोरोना का भयानक प्रकोप का सामना किया. इन संकटों से बाहर निकलते हुए सेंसेक्स ने कई आयाम स्थापित किए हैं और आज नए मुकाम पर पहुंच गया है.
मंगलवार को बाजार खुलते ही रच दिया इतिहास
आज यानी चैत्र नवरात्रि 2024 के पहले दिन मंगलवार को शानदार ग्लोबल संकेतों के बीच Stock Market में जोरदार तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत हुई. बीएसई का सेंसेक्स सुबह 9.15 बजे पर पहली बार 75000 का आंकड़ा पार करते हुए ऑल टाइम हाई लेवल का नया रिकार्ड बना दिया और 75,124.28 के स्तर पर ओपन हुआ. ये बीते कारोबारी दिन 74,742.50 के लेवल पर बंद हुआ था.
2006 में 10 हजारी हुआ करता था सेंसेक्स
Sensex के इतिहास पर नजर डाले तो वर्ष 2004 में ये 5,000 के आस-पास था, लेकिन यहीं सेंसेक्स 2006 के फरवरी महीने में 10,000 के स्तर पर पहुंच गया और इसके एक वर्ष बाद यानी 2007 के अंत में 20,000 के स्तर पर पहुंचा गया था. लेकिन इसके बाद सेंसेक्स की गती धीमी पड़ गई और और सेंसेक्स को 20 से 30 हजार के दायरे में आने के लिए लंबा समय लगा. और करीब 7 वर्षबाद जब केंद्र की सत्ता में नरेंद्र मोदी सरकार आई, तो इसमें लगातर तेजी देखने को मिली. उस समय सेंसेक्स 25000 के आस-पास बना हुआ था.
वर्ष 2014 के बाद लगातार बढ़त, 2021 में रॉकेट की रफ्तार
वर्ष 2014 में मोदी सरकार के आगमन के बाद सेंसेक्स 25,000 के दायरे में कारोबार करता हुआ आगे बढ़ने लगा और 26 अप्रैल 2017 को इसने 30,000 का स्तर पार कर लिया. जून 2019 की शुरुआत में 40,000 के पार निकल गया. फिर फरवरी 2021 आते-आते पहली बार Sensex 50,000 के स्तर पर पहुंच गया. इसके बाद सेंसेक्स ने रॉकेट की रफ्तार पकड़ ली और महज 158 दिन बाद 24 सितंबर 2021 को पहली बार 60 हजारी बन गया.
80,000 के स्तर पर पहुंचने का अनुमान
फिर सिर्फ 548 कारोबारी दिनों में Sensex ने 60,000 से बढ़कर 70,000 के स्तर तक पहुंच गया. अब 9 अप्रैल 2024 को शेयर बाजार नए मुकाम पर पहुंच गया है और सेंसेक्स 75,000 के लेवल को पार कर गया है. वहीं एक्सपर्ट्स इसके जल्द 80,000 के स्तर पर पहुंचने की अनुमान जता रहे हैं.
2008 की आर्थिक मंदी से 2020 के कोरोना महामारी तक बड़े संकट का किया सामना
वर्ष 2004 भारतीय सूचकांकों के लिए एक सबसे उतार-चढ़ाव भरा वर्षमाना जाता है. एक ओर जहां वर्ष 2004 की शुरुआत में सेंसेक्स 6,000 के दायरे में कारोबार कर रहा था, तो वहीं मई महीने में ये 5,000 के नीचे गिर गया और 15 मई 2004 के आस-पास ये लुड़क कर 4,300 के स्तर पर ट्रेड करता नजर आ रहा था.
कांग्रेस सरकार के कार्यकाल के दौरान वर्ष2008 में जब देश आर्थिक मंदी के दौर में चला गया था, तब शेयर बाजार ने भी बुरा दौर देखा था. वर्ष 2007 की शुरुआत यानी 1 जनवरी को सेंसेक्स 20,325 के स्तर पर कारोबार कर रहा था, लेकिन उस वर्ष के अंत में यानी 31 दिसंबर 2008 को ये बिखरकर 9,647 के लेवल पर बंद हुआ था. इस वर्ष बाजार 10,678 अंक तक टूट गया था.
वहीं मोदी सरकार में भी जहां सेंसेक्स ने एक के बाद एक कई कीर्तिमान स्थापित किए, तो वर्ष 2020 में कोरोना महामारी की दस्तक के साथ इसने एक बार फिर आर्थिक मंदी जैसे बुरे दौर का सामना किया. वर्ष 2020 में सेंसेक्स में एक-दो नहीं बल्कि करीब 14 बार 1,000 अंक से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली थी. यहां तक कि बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स मार्च, 2020 में फिर से टूटकर 25,000 के आस-पास पहुंच गया था.
हालांकि, वर्ष 2008 की आर्थिक मंदी हो या फिर 2020-21 में कोरोना महामारी का प्रकोप, रोलरकोस्टर की सवारी करते हुए तमाम उतार-चढ़ाव देखते हुए Sensex आगे बढ़ता रहा और मंदी के असर से उबरते हुए और कोरोना के बाद अधिक मजबूती के साथ आगे बढ़ता चला गया. इसका लोहा पूरी दुनिया मान रही है.
सेंसेक्स के साथ कदम से कदम मिलाता निफ्टी
सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 भी कदम से कदम मिलाकर नए हाई लेवल छूते जा रहा है. मंगलवार 9 अप्रैल 2024 को जहां Sensex 75,000 के स्तर को पार कर गया, तो मार्केट खुलने के साथ तूफानी तेजी से भागते हुए निफ्टी ने भी 22,700 का स्तर पार करते हुए 22,765.10 का नया All Time High लेवल छू कर इतिहास रच दिया है.
कमेंट