दिल्ली शराब घोटाला मामले में अरविंद केजरीवाल को बड़ा झटका लगा है. मंगलवार को हाई कोर्ट ने केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ याचिका पर सुनवाई करते हुए उन्हें राहत देने से साफ इनकार कर दिया है. जस्टिस स्वर्ण कांता शर्मा ने इस मामले में सुनावाई की. यहां 10 प्वाइंट में जानिए कोर्ट ने केजरीवाल की याचिका पर सुनवाई करते हुए क्या कहा…
- ईडी के पास पर्याप्त सबूत हैं.
- साक्ष्यों के अनुसार केजरीवाल साजिश में शामिल हैं.
- सरकारी गवाह बनाया जाए या नहीं, ये कोर्ट तय करता है.
- सरकारी गवाह का बयान जज के सामने लिखा जाता है.
- सीएम होने के नाते विशेषाधिकार नहीं दिया जा सकता.
- सार्वजनिक पद पर बैठे लोगों की भी जिम्मेदारी होती है.
- कोर्ट नहीं मानता है कि चुनाव की वजह से केजरीवाल की गिरफ्तारी हुई.
- विवाद केंद्र सरकार और दिल्ली के सीएम के बीच नहीं बल्कि विवाद केजरीवाल और ईडी के बीच है.
- कोर्ट पर बाहरी या राजनीतिक वजहों का प्रभाव नहीं पड़ता.
- न्यायालय कानून से बंधा है, राजनीति से नहीं.
कमेंट