पश्चिम बंगाल के भूपतिनगर में छापा मारने गए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) के अधिकारियों के खिलाफ बंगाल पुलिस ने FIR दर्ज कर लिया था, जिसको रद्द कराने के लिए NIA ने मंगलवार (9 अप्रैल) को कलकत्ता हाई कोर्ट का रूख किया. NIA के द्वारा हाई कोर्ट में दायर याचिका में पश्चिम बंगाल पुलिस की ओर कोई भी दंडात्मक कार्रवाई किए जाने से अंतरिम संरक्षण की भी मांग की गई है.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, शनिवार को दिसंबर 2022 के एक विस्फोट मामले की जांच के सिलसिले में NIA की टीम 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लौट रही थी और इस दौरान पश्चिम बंगाल के मेदिनीपुर जिले के भूपतिनगर में कथित तौर पर अधिकारियों पर भीड़ ने हमला कर दिया था. जिसमें NIA का एक अधिकारी गंभीर रूप से घायल भी हो गया था. जिसको लेकर NIA के अधिकारियों ने FIR दर्ज कराई थी. वहीं कुछ ग्रामीणों ने भी NIA के खिलाफ चोरी तथा एक महिला के साथ यौन उत्पीड़न को लेकर शिकायत दर्ज कराई थी. जिसको रद्द करने के लिए अब राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है.
यह भी पढ़ें-BJP सांसद हेमा मालिनी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करना कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला को पड़ा भारी, EC ने भेजा नोटिस
कमेंट