कच्चातिवु द्वीप (Kachchatheevu Island) के पास गहरे समुद्र में बीती रात श्रीलंकाई नौसेना द्वारा कथित तौर पर किए गए हमले में रामेश्वरम के रहने वाले तीन मछुआरे घायल हो गए और उनकी दो नावें क्षतिग्रस्त हो गईं. पीड़ित सोमवार दोपहर को मछली पकड़ने गए थे. मछुआरा संघ के नेताओं के अनुसार मंगलवार तड़के समुद्र में उन पर हमला किया गया.
यह द्वीप नेदुनथीवु (श्रीलंका) और रामेश्वरम (भारत) के बीच स्थित है. पारंपरिक तौर पर श्रीलंकाई तमिलों और तमिलनाडु के मछुआरों द्वारा इस इलाके में मछली पकड़ने का काम होता रहा है. रामेश्वरम ऑल मैकेनाइज्ड बोट्स फिशरमेन एसोसिएशन के अनुसार इस पूरी घटना की जानकारी मंगलवार की सुबह मिली. घायलों में थंगाचीमादम के मैकेना, नेताजी नगर के राजेंद्रन और रामेश्वरम के थंगम हैं.
यह भी पढ़ें-‘पूरा देश मोदी का परिवार, मैं भक्त महाकाल का..’, मध्य प्रदेश में कांग्रेस पर पीएम ने जमकर साधा निशाना
रामेश्वरम ऑल मैकेनाइज्ड बोट्स फिशरमेन एसोसिएशन के अध्यक्ष एस. इमारिट ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि घटना सोमवार-मंगलवार की दरम्यानी रात 1 से 2 बजे के बीच हुई लेकिन साथी मछुआरों के मंगलवार की सुबह 5 बजे तट पर पहुंचने के बाद ही इसकी पूरी जानकारी प्राप्त हुई.
उन्होंने बताया कि पीड़ितों में से राजेंद्रन को सिर पर चोटें आईं. घायलों का इलाज रामेश्वरम के जनरल हॉस्पिटल में चल रहा है. श्रीलंकाई नौसेना द्वारा मछली पकड़ने के जालों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया. उन्होंने बताया कि दो अन्य मछुआरों को भी मामूली चोटें आईं और एक अन्य नाव मामूली रूप से क्षतिग्रस्त हुई है.
यह भी पढ़ें-बंगाल पुलिस की FIR को रद्द कराने के लिए NIA ने खटखटाया हाई कोर्ट का दरवाजा
हिन्दुस्थान समाचार
कमेंट