लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों के बीच मंगलवार (9 अप्रैल) को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने अरुणाचल प्रदेश का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने नामसाई में एक सार्वजनिक बैठक के संबोधन के दौरान चीन के अरुणाचल प्रदेश के कई स्थानों के नाम बदलने को लेकर शी जिनपिंग (Xi Jinping) को कड़ा संदेश दिया.
दरअसल, लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अरुणाचल प्रदेश के पूर्वी निर्वाचन क्षेत्र के प्रत्याशी तापिर गाओ के समर्थन में रोड शो करने गए रक्षा मंत्री ने कहा कि चीन ने अरुणाचल प्रदेश के जगहों के नाम बदलकर अपने वेबसाइट पर पोस्ट किया है. मै अपने पड़ोसी देश को बताना चाहता हूं कि नाम बदलने से कुछ भी नहीं होने वाला है.
यह भी पढ़ें-श्रीलंकाई नेवी ने कच्चातिवु के पास भारतीय मछुआरों पर किया हमला, 3 घायल
राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने कहा कि अगर कल हम चीन के कुछ प्रांतों और कुछ राज्यों के नाम बदल दें तो क्या वो क्षेत्र भारत का हिस्सा हो जाएंगे? उन्होंने कहा कि हम अपने पड़ोसी देशों से अच्छे रिश्ते रखना चाहते हैं लेकिन अगर कोई हमारे देश के सम्मान को ठेस पहुंचाने की कोशिश करेगा तो भारत उसका जवाब देने की ताकत रखता है.
यह भी पढ़ें-‘पूरा देश मोदी का परिवार, मैं भक्त महाकाल का..’, मध्य प्रदेश में कांग्रेस पर पीएम ने जमकर साधा निशाना
कमेंट