इजराइल-हमास के बीच चल रहे युद्ध के कारण उत्पन्न मानवीय संकट को भारत ने संयुक्त राष्ट्र (UN) में अस्वीकार्य बताया है. इसके अलावा भारत ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के रमजान महीने में तत्काल युद्ध पर विराम लगाने की मांग वाले प्रस्ताव को सकारात्मक कदम बताया है.
UN महासभा में सोमवार (8 अप्रैल) को बैठक के दौरान भारतीय प्रतिनिधि रुचिरा कंबोज (Ruchira Kamboj) ने कहा कि हम गाजा में चल रहे युद्ध से बेहद परेशान हैं. उन्होंने कहा कि इससे मानवीय संकट और भी गहरा हो रहा है और क्षेत्र तथा उसके बाहर लगातार अस्थिरता बढ़ती जा है. इस युद्ध में अब तक बड़े पैमाने महिलाओं और बच्चों की जान गई है. इजराइल-हमास युद्ध से उत्पन्न मानवीय संकट भारत के लिए पूरी तरह से अस्वीकार्य है.
रुचिरा कंबोज (Ruchira Kamboj) ने संयुक्त राष्ट्र (UN) में कहा कि आंतकवाद के हर तरह के स्वरुपों और अभिव्यक्तियों के विरुद्ध हमारा दीर्घकालिक और समझौता न करने वाला रुख रहा है. उन्होंने कहा कि हम सभी बंधकों की तत्काल और बिना शर्त रिहाई की मांग करते हैं. रुचिरा ने कहा हमने फलस्तीन के लोगों को मानवीय सहायता दी है और भी देते रहेंगे. इसके साथ ही हम पिछले साल 7 अक्टूबर को इजराइल के निरीह नागरिकों की हत्या की भी कड़ी निंदा करते हैं.
यह भी पढ़ें-‘अगर हम चीन के इलाकों के नाम बदल दें तो..’, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शी जिनपिंग को दी चेतावनी
कमेंट