प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लोकसभा चुनाव में 400 पार के संकल्प के साथ बुधवार (10 अप्रैल) को तमिलनाडु के वेल्लोर में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान पीएम ने नववर्ष की शुभकामनाएं दी. इसके अवाला मोदी ने राज्य में विपक्षी पार्टी डीएमके को आड़े हाथों लिया.
पीएम ने कहा, “14 अप्रैल को हमारा नववर्ष आरंभ हो रहा है. मैं आप सब को नववर्ष की अनेक-अनेक शुभकामनाएं देता हूं और मुझे पक्का विश्वास है कि आने वाला वर्ष तमिलनाडु के विकास की यात्रा को और मजबूत बनाएगा और ये चुनाव, उसमें आपका उत्साह उमंग, नई ताकत भर देगा.”
Family run Congress and DMK can never fulfill aspirations of Tamil Nadu's youth. People are supportive of the NDA's positive work. Speaking at a rally in Vellore.https://t.co/VXTBFAPgxy
— Narendra Modi (@narendramodi) April 10, 2024
मोदी ने डीएमके पर निशाना साधते हुए कहा कि “पूरी DMK एक ‘ पारिवारिक कंपनी’ बन गई है. यह द्रमुक की पारिवारिक राजनीति के कारण है कि तमिलनाडु के युवाओं को समृद्ध होने का कोई मौका नहीं मिल रहा है.”
पीएम मोदी ने स्टालिन सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि डीएमके की राजनीति का मुख्य आधार है, बांटो, बांटो और बांटो. यह पार्टी देश की लोक भाषा के नाम पर लड़ती है, धर्म और जाति के नाम पर लड़ती है. ये देश को बांटना चाहती है.
पीएम मोदी ने कहा कि भ्रष्टाचार पर ‘पहला कॉपीराइट’ डीएमके पार्टी ने ‘अर्जित’ कर लिया है. यह तमिलनाडु राज्य को बुरी तरह से लूट रहा है. खुलासा हुआ है कि रेत तस्करों ने लाखों रुपये का नुकसान पहुंचाया है. केवल 2 वर्षों में तमिलनाडु को 4,600 करोड़ रु. आप अंदाजा लगा सकते हैं कि यहां कितना बड़ा ‘लूट का खेल’ चल रहा है.
आपको बता दें, पीएम मोदी ने इन दिनों लोकसभा चुनाव के मद्देनजर विभिन्न राज्यों के दौरे पर हैं. इसी कड़ी में आज बुधवार को पीएम तमिलनाडु के वेल्लोर पहुंचे. जहां उन्होंने विशाल जनसभा को संबोधित किया.
कमेंट