RR Vs GT Head to Head: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) का 24वां मुकाबला बुधवार (10 अप्रैल) को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा. जिसमें राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस की टीमें आमने-सामने होंगी. राजस्थान ने IPL 2024 में अब तक 4 मुकाबले खेले हैं और सभी में जीत हासिल करते हुए प्वाइंट टेबल में शीर्ष पर मौजूद है तो वहीं दूसरी तरफ गुजरात टाइटंस ने 5 मुकाबले खेल लिए हैं जिसमें से केवल 2 मुकाबलों में जीत हासिल हुआ है और बाकि के 3 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है.
इन दोनों टीमों के बीच होने वाले मुकाबले से पहले आइए इनके हेड टू हेड आंकड़ों (RR Vs GT Head to Head) और संभावित प्लेइंग इलेवन (RR Vs GT Playing 11) के बारे में जान लेते हैं.
RR Vs GT हेड टू हेड
राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस (RR Vs GT) के बीच अब तक आईपीएल में कुल 5 मुकाबले खेले गए हैं जिसमें से 4 मुकाबलों में GT ने जीत हासिल की है तो वहीं केवल 1 मुकाबले में राजस्थान को जीत नसीब हुआ है. हेड टू हेड आंकड़ों के हिसाब से तो गुजरात टाइटंस की टीम राजस्थान रॉयल्स पर भारी है.
राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
गुजरात टाइटंस को हराने के लिए कुछ ऐसी हो सकती है संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन-
यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, आर अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, अवेश खान, नंद्रे बर्गर, युजवेंद्र चहल
गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग इलेवन
राजस्थान रॉयल्स को उसी के घर में मात देने के लिए इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती है शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस-
शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, केन विलियमसन, बीआर शरथ (विकेटकीपर), विजय शंकर, अजमतुल्लाह उमरजई, राहुल तेवतिया, राशिद खान, दर्शन नालकंडे, मोहित शर्मा, नूर अहमद
यह भी पढ़ें-PBKS Vs SRH: हैदराबाद ने पंजाब को उसी के घर में हराया, नीतीश रेड्डी रहे मैच के हीरो
कमेंट