दिल्ली शराब घोटाले में गिरफ्तार अरविंद केजरवाल ने हाई कोर्ट से राहत ना मिलने के बाद सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है. मंगलवार को हाई कोर्ट ने गिरफ्तारी और ईडी रिमांड के खिलाफ दायर केजरीवाल की याचिका पर सुनवाई करते हुए उन्हें किसी भी तरह की राहत ना देने का फैसला सुनाया था.
हाई कोर्ट से राहत ना मिलने के बाद आप नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि सुप्रीम कोर्ट केजरीवाल को उसी रह राहत देगा, जिस तरह उसने हाल ही में आप सासंद संजय सिंह को जमानत दी थी.
आपको बता दें, अरविंद केजरीवाल को ईडी ने 21 मार्च को उनके आवास से गिरफ्तार किया था. उनके खिलाफ दिल्ली शराब घोटाला मामले में मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज है. उन्हें कोर्ट ने 15 अप्रैल तक के लिए न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेजा है.
कमेंट