दिल्ली शराब घोटाला से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार अरविंद केजरीवाल को झटके पर झटके लग रहे हैं. कल मंगलवार को हाई कोर्ट से गिरफ्तारी के खिलाफ याचिका खारिज होने के बाद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने मामले में तत्काल सुनवाई से इनकार कर दिया.
अब केजरीवाल को सुनवाई के लिए अगले हफ्ते तक का इंतजार करना होगा. ईद और शनिवार और रविवार की छुट्टी की वजह से सुनाई फिलहाल संभव नहीं है.
आपको बता दें कि कल मंगलवार को हाई कोर्ट ने केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ याचिका पर सुनवाई करते उन्हें किसी भी तरह की राहत ना देने का फैसला लिया था कोर्ट ने कहा था कि ईडी के पास पर्याप्त सबूत हैं जो ये बताते हैं कि केजरीवाल मामले में शामिल हैं. इसके बाद आज राउज एवेन्यू कोर्ट में केजरीवाल की याचिका जिसमें वकीलों से हफ्ते में 5 बार मिलने की मांग की गई थी, उसे भी कोर्ट ने खारिज कर दिया. केजरीवाल जेल के कानून के अनुसार वकीलों से हफ्ते में सिर्फ 2 दिन ही मुलाकात कर सकते हैं.
कमेंट