Lok Sabha Elections 2024: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह गुरुवार (11 अप्रैल) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लोकसभा चुनाव में 400 पार के संकल्प को पूरा करने के लिए दो राज्यों मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र का चुनावी दौरा करेंगे. भाजपा ने गृहमंत्री अमित शाह के चुनावी दौरे का कार्यक्रम अपने आधिकारिक X हैंडल पर साझा किया है.
भाजपा के X हैंडल के अनुसार अमित शाह सबसे पहले मध्य प्रदेश के मंडला लोकसभा क्षेत्र में जनसभा करेंगे. वो भाजपा की इस जनसभा को दोपहर एक बजे मंडला पुलिस मैदान में संबोधित करेंगे. इसके बाद खजुराहो लोकसभा क्षेत्र के कटनी में दोपहर 2:45 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे. इस सघन चुनावी दौरे के बाद वो शाम को महाराष्ट्र के नांदेड लोकसभा क्षेत्र में भाजपा की चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. यह जनसभा नांदेड के नरसी ग्राउंड में शाम 5:30 बजे होगी.
यह भी पढ़ें-मध्य प्रदेश में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका, पूर्व विधायक पारुल साहू ने दिया इस्तीफा
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री @AmitShah की 11 अप्रैल, 2024 को मध्य प्रदेश एवं महाराष्ट्र में जनसभाएं।
लाइव देखें:
📺https://t.co/ZFyEVldUYK
📺https://t.co/vpP0MInUi4
📺https://t.co/lcXkSnNPDn
📺https://t.co/4XQ2GzqK1N pic.twitter.com/tSnj6PGzf5— BJP (@BJP4India) April 10, 2024
यह भी पढ़ें-लोकसभा चुनाव के लिए BSP उम्मीदवारों की नई लिस्ट जारी, मध्य प्रदेश के इन 6 सीटों पर मयावती ने उतारे प्रत्याशी
हिन्दुस्थान समाचार
कमेंट