शराब नीति घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव विभव कुमार पर कड़ी कर्रवाई की गई है. दिल्ली की विजिलेंस विभाग की टीम ने विभव कुमार को बर्खास्त कर दिया है.
विजिलेंस विभाग के विशेष सचिव वाई. वी. वी. जे. राजशेखर ने उनके खिलाफ 2007 के एक लंबित मामले का हवाला देते हुए ये कार्रवाई की है. जिसमें उन पर सरकारी काम में बाधा डालने और शिकायतकर्ता को गाली देने और धमकी देने का आरोप लगाया गया था. विभव कुमार के खिलाफ साजिश रचने और SC/ST के तहत केस दर्ज है.
कुमार ने अपनी नियुक्ति के समय यह जानकारी नहीं दी थी, जबकि नियुक्ति के समय दर्ज मुकदमों की जानकारी देना अनिवार्य होता है. इसलिए यह कार्रवाई की गई है. यह मामला कोर्ट में विचाराधीन है. मामले में आरोपपत्र भी दाखिल हो चुका है.
Directorate of Vigilance (DoV) terminates the services of Bibhav Kumar- private secretary to Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal. pic.twitter.com/3eeZxXn0Jv
— ANI (@ANI) April 11, 2024
ये भी पढ़ें- केजरीवाल के मंत्री ने दिया इस्तीफा, भ्रष्टाचार को लेकर AAP पर उठाए सवाल
ये भी पढ़ें- केजरीवाल को एक और झटका, तत्काल सुनवाई नहीं करेगा सुप्रीम कोर्ट
कमेंट