रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इन दिनों अपनी चुनावी यात्रा पर हैं. चुनावी माहौल के बीच रक्षा मंत्री ने चीन-पाकिस्तान को भी आड़े हाथों लिया है तो वहीं दोनों पड़ोसी देशों को ये सख्त संदेश दिया है कि भारत पर बुरी नजर डालने वालों को मुहतोड़ जवाब मिलेगा.
राजनाथ सिंह सीमा पर भारत की धरती पर चीन के फर्जी दावे को लेकर उसे कड़ा संदेश देते हुए कहा कि देश की जमीन पर एक इंच भी कब्जा नहीं कर सकता है तो वहीं पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए रक्षा मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान को आतंकवाद का खामियाजा भुगतना पड़ेगा.
रक्षा मंत्री ने पाकिस्तान को मदद का ऑफर भी दिया, उन्होंने कहा कि पीओके हमारा था है और रहेगा. अगर पाकिस्तान को लगता है कि आतंकवाद को काबू कर पाने में वह असमर्थ है तो भारत सहयोग करने को तैयार है.
आपको बता दें चीन ने हालही में अरुणाचल प्रदेश की कई जगहों के नाम बदल कर चीनी नाम रख दिए थे. चीन हमेशा से ही अरुणाचल पर अपना दावा ठोकता है हालांकि उसे हमेशा भारत से लताड़ लगाई जाती है. तो वहीं पाकिस्तान और भारत के बीच पीओके को लेकर विवाद रहता है. पाकिस्तान से आतंकवादी भारत में घुसकर देश की सुरक्षा को चुनौती देते हैं जिसका भारत मुहतोड़ जवाब देता रहता है.
कमेंट