लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) की तैयारियों के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने हाल ही में मीडिया को एक इंटरव्यू दिया था और इस दौरान उन्होंने आपतकाल से लेकर चीन का मुद्दा, समेत पाकिस्तान और आंतकवाद को लेकर बातचीत की है.
‘आपातकाल में मां के अंतिम संस्कार के लिए नहीं मिला था पैरोल’
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने अपने साक्षात्कार के दौरान 1975 के आपातकाल के समय को याद करते हुए कहा, “मुझे आपातकाल के दौरान मेरी मां के अंतिम संस्कार के लिए भी पैरोल नहीं दिया गया था. वो लोग हम लोगों पर तानाशाही के आरोप लगाते हैं. अपने गिरेबान में झांक कर नहीं देखते हैं.”
#WATCH रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 1975 के आपातकाल पर कहा, ''…मुझे आपातकाल के दौरान मेरी मां के अंतिम संस्कार के लिए पैरोल भी नहीं दिया गया…वो लोग हम लोगों पर तानाशाही के आरोप लगाते हैं। अपने गिरेबान में झांक कर नहीं देखते हैं…'' pic.twitter.com/vSkDV4Iooj
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 11, 2024
‘मोदी सरकार में कोई एक इंच भी कब्जा नहीं कर सकता’
राजनाथ सिंह ने चीन मुद्दे पर कांग्रेस के घोषणापत्र को लेकर कहा, “मैं नहीं कहना चाहता कि कांग्रेस के कार्यकाल में क्या हुआ था, कितने हज़ार वर्ग किलोमीटर जमीन चीन के कब्ज़े में गई. लेकिन मैं देश की जनता को आश्वस्त करना चाहता हूं कि मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के रहते हुए एक इंच ज़मीन पर भी कोई कब्जा नहीं कर सकता, एक इंच भी जमीन जाने नहीं देंगे.”
#WATCH रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने चीन मुद्दे पर कांग्रेस के घोषणापत्र को लेकर कहा, "…मैं नहीं कहना चाहता कि कांग्रेस के कार्यकाल में क्या हुआ था, कितने हज़ार वर्ग किलोमीटर ज़मीन चीन के कब्ज़े में गई। लेकिन मैं देश की जनता को आश्वस्त करना चाहता हूं कि मोदी के नेतृत्व वाली सरकार… pic.twitter.com/iM4nBTmJYS
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 11, 2024
वहीं LAC पर बात करते हुए रक्षा मंत्री ने कहा, “LAC के उस पार जो उनकी जमीन है उसपर वे कुछ करते हैं, तो मैं इस संबंध में क्या कर सकता हूं. बॉर्डर के पास हमने भी काफी निर्माण किया है. लेकिन दोनों देशों की ओर से शांति स्थापित करने के प्रयास भी होने चाहिए.”
#WATCH रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने LAC पर चीन द्वारा निर्माण और अरुणाचल प्रदेश के कई गांवों का नाम बदलने पर कहा, "LAC के उस पार जो उनकी ज़मीन है उसपर वे कुछ करते हैं, तो मैं इस संबंध में क्या कर सकता हूं…बॉर्डर के पास हमने भी काफी निर्माण किया है…लेकिन दोनों देशों की ओर से… pic.twitter.com/hQS3klKOt0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 11, 2024
पाकिस्तान और आतंकवाद पर क्या कहा?
राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान और आंतकवाद के मुद्दे पर बात करते हुए कहा, “मैं पाकिस्तान से अपेक्षा करता हूं अगर वे आतंकवाद का उपयोग करके भारत को अस्थिर करने की कोशिश करेंगे तो इसका खामियाजा भुगतना होगा. अगर पाकिस्तान को लगता है कि वह आतंकवाद पर काबू करने में असमर्थ हैं, नहीं कर सकते हैं तो पड़ोसी देश भारत का भी सहयोग प्राप्त करना चाहते हों तो भारत का सहयोग प्राप्त करें. भारत आतंकवाद को रोकने के लिए सहयोग करने के लिए तैयार है.”
#WATCH रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान और आतंकवाद के मुद्दे पर कहा, "…मैं पाकिस्तान से अपेक्षा करता हूं अगर वे आतंकवाद का उपयोग करके भारत को अस्थिर करने की कोशिश करेंगे तो इसका खामियाजा भुगतना होगा…अगर पाकिस्तान को लगता है कि वह आतंकवाद पर काबू करने में असमर्थ हैं, नहीं… pic.twitter.com/cN8ruaT2jc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 11, 2024
यह भी पढ़ें-‘PoK हमारा था और रहेगा… हमारी एक इंच जमीन भी नहीं ले सकता चीन’, राजनाथ सिंह ने पड़ोसियों को दी चेतावनी
कमेंट