लोकसभा सुलतानपुर से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार भीम निषाद द्वारा सपा विधायक ताहिर खान को पांच सौ रुपये की नोटों की गड्डियां देते वीडियो वायरल होने पर भारतीय जनता पार्टी ने भी मामले को संज्ञान में लेते हुए जिला प्रशासन को पत्र लिखकर चुनाव आयोग के निर्देशानुसार कार्यवाही करने की मांग की है.
भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. आर.ए वर्मा ने कहा कि हमारे जितने भी विपक्षी पार्टियां हैं. उन्होंने इसी तरह गलत कार्यों के तहत चुनाव जीतने का मन बनाया हैं. पहले भी वह ऐसे करते चले आए हैं. मेरा जिला प्रशासन से व्यक्तिगत आग्रह है कि इस मामले को संज्ञान लेकर कार्यवाही करें. वही चर्चा में आए वीडियो और भाजपा की तरफ से सपा उम्मीदवार के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग का पत्र जिला प्रशासन को दिए जाने के बाद जिला अधिकारी कृतिका ज्योत्सना ने भी मामले की जांच करने के लिए एसडीएम बल्दीराय विदुषी सिंह को निर्देश दिया है.
एसडीएम विदुषी विदुषी सिंह ने मामले की जांच किये जाने की खबर की पुष्टि की है. एसडीएम बल्दीराय विदुषी सिंह ने वायरल वीडियो के मामले में सपा उम्मीदवार निषाद को नोटिस जारी किया है.
यहां देखें वीडियो-
इसौली विधायक को नोटों की गड्डियां थमाते दिखे सपा प्रत्याशी भीम निषाद pic.twitter.com/QfWf2HvssQ
— swati (@Swatisingh9921) April 11, 2024
यह भी पढ़ें-‘मां के अंतिम संस्कार के लिए भी नहीं मिला पैरोल..’, आपातकाल को याद कर छलका रक्षा मंत्री का दर्द
हिन्दुस्थान समाचार
कमेंट