प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार (11 अप्रैल) को करौली में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस का इतिहास ही नहीं, इरादे भी खतरनाक हैं. कांग्रेस नेताओं ने तुष्टीकरण और भ्रष्टाचार के लिए मंदिरों को गिराकर उनकी जमीनों पर कब्जे किए. यहां रामनवमी की शोभायात्रा पर पत्थर बरसाए जाते थे. जिस राजस्थान के धौलपुर ने अयोध्या में 500 साल के इंतजार के बाद बने भव्य राममंदिर के लिए पत्थर भेजे, उसी राम मंदिर पर कांग्रेस पार्टी के नेता कैसी-कैसी भाषा बोल रहे हैं. इन लोगों ने राम मंदिर की प्रतिष्ठा का बहिष्कार तक किया. मोदी ने कहा कि विकसित भारत का संकल्प पूरा करने के लिए मेरा पल-पल आपके नाम है, हर पल देश के नाम है. इसलिए कहता हूं, 2047 तक 24X7.
प्रधानमंत्री ने कहा कि करौली बता रहा है कि 4 जून को 400 पार. राजस्थान कह रहा है फिर मोदी सरकार. राजस्थान के हर घर पानी पहुंचेगा, यह मोदी की गारंटी है. कांग्रेस युवाओं की सरकारी नौकरी में लूट के मौके तलाशती है. पेपर लीक की फैक्टरी तैयार कर दी थी. कल कांग्रेस के बड़े नेता ने कहा है, कच्चातीवु टापू है. क्या वहां कोई रहता है क्या? फिर ये रेगिस्तान को क्या कहेंगे, कोई रहता है. कल ये कांग्रेसी राजस्थान जैसे सीमावर्ती राज्य की खाली जमीन ये ही कहकर किसी भी देश को दे सकते हैं.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस के नेता समझ रहे हैं, राजस्थान का कश्मीर से क्या वास्ता है. राजस्थान के बलिदानी वीर शहीदों के घर जाकर पूछो, उनके गांव की मिट्टी बताएगी, राजस्थान का कश्मीर से क्या वास्ता है. कश्मीर की धरती पर राजस्थान के कई वीरों ने बलिदान दिया है. आप मुझे पूछते हो क्या वास्ता है. इस मिट्टी की शहीदों की समाधियां हैं. सत्ता से दूर होकर इनकी सोच इतनी संकुचित हो गई है कि ये लोग राणा प्रताप की धरती से पूछते हैं, कश्मीर का बाकी देश से क्या लेना-देना. आप कांग्रेस नेताओं के बयानों से इनके मंसूबों का अंदाजा लगा सकते हैं. कांग्रेस के शहजादे विदेशों में कहते हैं, भारत कोई राष्ट्र नहीं है.
मोदी ने कहा कि राजस्थान कैसे पानी की मुसीबतों से गुजर रहा है, मैं समझता हूं. इसलिए समस्या के समाधान खोजने के लिए रास्ते खोजते रहते हैं. हम हाथ जोड़कर नहीं बैठे रहते. कांग्रेस ने पानी में पैसा कमाने का पाप किया, भाजपा ने सेवा, जिम्मेदारी और जवाबदेही का काम मानकर उसे पूरा किया. आने वाले समय में राजस्थान के हर घर-घर में पानी पहुंचेंगा, ये मोदी की गारंटी है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने हर घर जल पहुंचाने के लिए जल जीवन मिशन की शुरुआत की लेकिन कांग्रेस ने उसमें भी घपला किया.
उन्होंने कहा कि आदिवासी महिलाओं की कितनी पीढ़ियों की जिंदगी कांग्रेस की उपेक्षा के कारण तकलीफ से गुजरीं. कांग्रेस ने दलितों, आदिवासियों और महिलाओं को न कभी अवसर दिया और न सम्मान दिया. भाजपा ने 50 करोड़ से ज्यादा गरीबों के जनधन के खाते खुलवाए. 11 करोड़ परिवार के लिए शौचालय बनवाए. भाजपा सरकार ने 4 करोड़ लोगों को पक्के घर दिए. मोदी ने कहा कि ये चुनाव विकसित भारत के संकल्प को नई ऊर्जा देने का चुनाव है. पिछले 10 सालों में भाजपा ने उन समस्याओं के समाधान निकाले, जिन समस्याओं के आगे कांग्रेस ने हाथ खड़े कर दिए थे.
जनसभा में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि पूर्वी राजस्थान में पानी की समस्या होती थी. चार दशकों से हम पानी के लिए परेशान हो रहे थे. ईआरसीपी को कांग्रेस लटकाती और भटकाती रही. पीएम ने राजस्थान में भाजपा सरकार आते ही डेढ़ महीने में इसे स्वीकृत किया. राजस्थान की सरकार ने जो वादे किए थे वो एक-एक कर पूरे कर रहे हैं. हमारे प्रधानमंत्री की गारंटी यानी पूरा होने की गारंटी. एक-एक गारंटी को पूरा कर रहे हैं. 2014 के बाद पीएम मोदी ने ऐतिहासिक काम किए हैं. कोरोना महामारी के समय पूरी दुनिया घबराई हुई थी. छोटे-छोटे देश कहते थे, इसमें भारत का क्या होगा. पीएम के नेतृत्व में कोरोना की महामारी से लोगों को बचाने का काम किया और दुनिया के 100 देशों को वैक्सीन देने का काम किया.
हिन्दुस्थान समाचार
कमेंट