MI Vs RCB Match Report: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) का 25वां मुकाबला गुरुवार (11 अप्रैल) को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया. जहां मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (MI Vs RCB) की टीमें आमने-सामने थी. इस शानदार मुकाबले को मुंबई इंडियंस ने 7 विकेट से अपने नाम कर लिया है. 197 रनों के लक्ष्य को मुंबई ने केवल 15.3 ओवर में हासिल कर क्रिकेट फैंस को हैरान कर दिया. आगे इस लेख में हम आपको इस शानदार मुकाबले की पूरी मैच रिपोर्ट (MI Vs RCB Match Report) बताने वाले हैं.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की पारी
इस मुकाबले में मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया था. जवाब में पहले बल्लेबाजी करने आई रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की शुरुआत कुछ खास नहीं रही. RCB बहुत जल्दी विराट कोहली के रूप में अपना पहला विकेट गंवा बैठी. हालांकि, कप्तान फाफ डुप्लेसी ने दूसरे छोर पर पारी संभाली. RCB ने मुंबई के खिलाफ 20 ओवर में 8 विकेट गंवाकर 196 रन बनाए. बेंगलुरु की तरफ से सबसे अधिक कप्तान फाफ डुप्लेसी ने 40 गेंदों में 61 रन, दिनेश कार्तिक ने नाबाद 23 गेंदों में 53 रन और रजत पाटीदार ने 26 गेंदों में 50 रन बनाए.
वहीं इस दौरान मुंबई इंडियंस की तरफ से गेंदबाजी करते हुए जसप्रीत बुमराह ने 5 खिलाड़ियों को पवेलियन की राह दिखाई. इसके अलावा गेराल्ड कोएत्जी, आकाश मधवाल और श्रेयस गोपाल इन सभी ने 1-1 विकेट हासिल किए.
मुंबई इंडियंस की पारी
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की तरफ से दिए गए 197 रनों के लक्ष्य का पीछा करने आई मुंबई की शुरुआत काफी शानदार रही. जिसके बदलौत ही MI ने केवल 15.3 ओवर में 199 रन बनाकर इस मुकाबले को अपने नाम कर लिया. मुंबई इंडियंस की तरफ से सबसे अधिक ईशान किशन ने 34 गेंदों में 69 रन, सूर्यकुमार यादव ने 19 गेंदों में 52 रन और रोहित शर्मा ने 24 गेंदों में 38 रन बनाए.
वहीं इस दौरान RCB की तरफ से गेंदबाजी करते हुए आकाशदीप, वैशाख विजय कुमार और विल जैक्स इन सभी ने 1-1 विकेट हासिल किए.
यह भी पढ़ें-8 हजार सुंदरियों को पछाड़ मिस इंग्लैंड के फाइनल में पहुंची हिमाचल की बेटी, पूरे गांव में खुशी का माहौल
कमेंट