LSG Vs DC Head to Head: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) का 26वां मुकाबला शुक्रवार (12 अप्रैल) को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स (LSG Vs DC) की टीमें आमने-सामने होंगी. इस शानदार मुकाबले को लेकर फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. लखनऊ और दिल्ली में होने वाले इस मुकाबले से पहले आइए इन दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़ों (LSG Vs DC Head to Head) पर नजर डालते हैं.
LSG Vs DC हेड टू हेड
लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच अब तक आईपीएल में केवल 3 मुकाबले खेले गए हैं और तीनों में लखनऊ ने जीत हासिल की है. दिल्ली ने लखनऊ के खिलाफ अब तक एक भी मुकाबले में जीत हासिल नहीं की है. हेड टू हेड आंकड़ों के हिसाब से तो लखनऊ का पलरा भारी है.
लखनऊ सुपर जायंट्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अपनी चौथी जीत हासिल करने के लिए इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती है केएल राहुल की टीम लखनऊ सुपर जायंट्स-
केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या, निकोलस पूरन, रवि बिश्नोई, यश ठाकुर, नवीन-उल-हक, मोहसिन खान, मणिमारन सिद्धार्थ
दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ आईपीएल की अपनी पहली जीत हासिल करने के लिए कुछ ऐसी हो सकती है ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन-
डेविड वॉर्नर, पृथ्वी शॉ, ऋषभ पंत (कप्तान), कुमार कुशाग्र, ट्रिस्टन स्टब्स, अभिषेक पोरेल, अक्षर पटेल, एनरिक नॉर्खिया, मुकेश कुमार, ईशांत शर्मा, खलील अहमद
कमेंट