लोकसभा चुनाव को लेकर अखिलेश यादव ने एक और लिस्ट जारी कर दी है. इसमें दो उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं. सपा ने कौशांबी सीट से पुष्पेंद्र सरोज और कुशीनगर से अजय प्रताप सिंह उर्फ पिंटू सैंथवार को उम्मीदवार बनाया है.
आपको बता दें, पुष्पेंद्र सरोज राष्ट्रीय महासचिव इंद्रजीत सरोज के बेटे हैं. उनकी उम्मीदवारी को लेकर पार्टी में विरोध भी देखने को मिला था. उनके खिलाफ कौशांबी सीट से बीजेपी ने तीसरी बार विनोद सोनकर को टिकट दिया है. प्रयागराज के रहने वाले विनोद ने 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज की थी. लोकसभा चुनाव 2019 में उन्होंने इंद्रजीत सरोज को 38 हजार से ज्यादा वोटों से मात दी थी.
वहीं, कुशीनगर से सपा प्रत्याशी अजय प्रताप सिंह उर्फ पिंटू सैंथवार को बीजेपी के विजय दुबे का सामना करना होगा. बीजेपी ने दुबे पर दूसरी बार भरोसा जताया है. वह साल 2012 में कांग्रेस के टिकट पर विधायक रह चुके है. हालांकि, साल 2016 में वो भाजपा में शामिल हो गए. इसके बाद बीजेपी ने उनको 2019 के लोकसभा चुनाव में टिकट दिया था.
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में सपा और कांग्रेस मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ रही है. यूपी की 80 में से 63 सीटों पर सपा और 17 पर कांग्रेस चुनाव लड़ेगी. सपा अभी तक कई सीटों पर उम्मीदवार बदल चुकी है. इसकी शुरुआत बदायूं से हुई थी. सपा ने पहले यहां से धर्मेंद्र यादव को प्रत्याशी बनाया था. लेकिन बाद में उनका नाम काटकर शिवपाल यादव को टिकट दिया.
बीते सप्ताह भी सपा ने बागपत सीट पर उम्मीदवार बदला था. यहां से पहले मनोज चौधरी को उम्मीदवार बनाया था, जिनका टिकट काटकर अमरपाल शर्मा पर भरोसा जताया. आरएलडी ने इस सीट से राजकुमार सांगवान को मैदान में उतारा है. वो एनडीए के उम्मीदवार हैं.
कमेंट