लोकसभा चुनाव 2024 ( Lok Sabha Elections 2024) के बीच राजस्थान से कांग्रेस के लिए एक बहुत बुरी खबर आ रही है. दरअसल, नागौर में एक साथ कांग्रेस के 415 सदस्यों ने इस्तीफा दे दिया है. शुक्रवार (12 अप्रैल) को कुचेरा नगर पालिका के चेयरमैन तेजपाल मिर्धा की मौजूदगी में कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस से इस्तीफा दिया. गौरतलब है कि तेजपाल मिर्धा को कांग्रेस ने निष्कासित कर दिया था जिसके बाद से अब उनके नेतृत्व में इतने बड़े लेवल पर कार्यकर्ताओं ने पार्टी से सामूहिक इस्तीफा दिया है.
यह भी पढ़ें-‘कांग्रेस और करप्शन एक ही रूप है..’, राजस्थान में विपक्ष पर बरसे राजनाथ सिंह
इस्तीफा देने वाले पदाधिकारी
इस्तीफा देने वाले कार्यकर्ताओं में 21 पार्षद, 8 पूर्व पार्षद, 7 पचांयत समिति के सदस्य, 1 ब्लॉक अध्यक्ष, 10 उपाध्यक्ष, 24 महासचिव, 2 सचिव, 12 सहसचिव, 30 कार्यकारणी सदस्य, 264 बूथ अध्यक्ष, 1 एनएसयूआई और 1 यूथ कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष समेत तमाम पदाधिकारी शामिल हैं. लोकसभा चुनाव 2024 के बीच एक साथ 415 कार्यकर्ताओं के इस्तीफा देने से कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है.
यह भी पढ़ें-‘गरीबों को भूखों मारती थी और आतंकवादियों को बिरयानी खिलाती थी कांग्रेस..’, राजस्थान में बोले CM योगी
कमेंट