LSG Vs DC Match Report: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) का 26वां मुकाबला शुक्रवार (12 अप्रैल) लखनऊ के इकाना स्टेडियम में लखनऊ सुपर जांयट्स और दिल्ली कैपिटल्स (LSG Vs DC) के बीच खेला गया. इस मुकाबले में दिल्ली ने लखनऊ को उसी के घर में हराकर आईपीएल 2024 की अपनी दूसरी जीत हासिल कर ली है. आइए इस मुकाबले की मैच रिपोर्ट (LSG Vs DC Match Report) पर नजर डालते हैं.
लखनऊ सुपर जायंट्स की पारी
इस मुकाबले में लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया था. जिसके बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए LSG ने 20 ओवर में 7 विकेट गंवाकर 167 रन बनाए. लखनऊ की तरफ से सबसे अधिक आयुष बदोनी ने 35 गेंदों में नाबाद 55 रन, कप्तान केएल राहुल ने 22 गेंदों में 39 रन और अरशद खान 16 गेंदों में नाबाद 20 रन की पारी खेली.
वहीं इस दौरान दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से गेंदबाजी करते हुए कुलदीप यादव ने 3 विकेट चटकाए. तो खलील अहमद भी 2 विकेट लेने में सफल रहे. इसके अलावा इशांत शर्मा और मुकेश कुमार के नाम भी 1-1 विकेट रहा.
दिल्ली कैपिटल्स की पारी
लखनऊ के द्वारा दिए गए 168 रनों के लक्ष्य का पीछा करने आई दिल्ली कैपिटल्स ने 18.1 ओवर में 170 रन बनाकर इस मुकाबले को अपने नाम कर लिया. दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से सबसे अधिक जेक फ्रेजर मैकगर्क ने 35 गेंदों में 55 रन, कप्तान ऋषभ पंत ने 24 गेंदों में 41 रन और पृथ्वी शॉ ने 22 गेंदों में 32 रन बनाए.
वहीं इस दौरान लखनऊ की तरफ से गेंदबाजी करते हुए रवि बिश्नोई ने 2 विकेट तो यश ठाकुर और नवीन उल हक ने 1-1 विकेट हासिल किए.
यह भी पढ़ें-देहरादून की बेटी श्वेता ने किया कमाल, 50 की उम्र में जीता विजनारा ग्लोबल ‘मिसेज इंडिया 2024’ का खिताब
कमेंट