राष्ट्रीय जनता दल ने शनिवार (13 अप्रैल) को अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. नेता प्रतिपक्ष और राजद नेता तेजस्वी यादव ने एक प्रेस वार्ता के दौरान घोषणा पत्र जारी किया. इस घोषणा पत्र को राजद ने परिवर्तन पत्र नाम दिया है.
परिवर्तन पत्र जारी करने के मौके पर तेजस्वी यादव के साथ जगदानंद सिंह, अब्दुल बारी सिद्दकी समेत राजद के अन्य वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे. अपने परिवर्तन पत्र में आरजेडी ने 24 वादे किए हैं. इसमें 1 करोड़ नौकरी से लेकर 500 रुपये में गैस सिलेंडर देने का वादा किया गया है.
तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर हम सत्ता में आते हैं तो हम युवाओं को 1 करोड़ नौकरी देंगे. तेजस्वी यादव ने कहा कि 15 अगस्त से लोगों को बेरोजगारी से मुक्ति मिलनी शुरू हो जाएगी. अगर हमारी सरकार सत्ता में आई तो 15 अगस्त से नौकरियां देने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. रक्षाबंधन के मौके पर हम लोगों को 1 लाख रुपये देंगे. गरीब घर की हमारी बहनों को हम हर साल 500 रुपये में गैस सिलेंडर देंगे.
तेजस्वी ने कहा कि अगर हमलोग सत्ता में आते हैं तो बिहार को विशेष राज्य का दर्जा जल्द से जल्द दिलाएंगे. तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार के विकास के बगैर देश विकसित नहीं हो सकता. उन्होंने ऐलान किया केंद्र में अगर हमारे गठबंधन की सरकार बनी तो बिहार को 1.60 लाख करोड़ का विशेष पैकेज भी मिलेगा.
उन्होंने कहा कि बिहार की प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र को 4000 करोड़ रुपए की विशेष धनराशि मिलेगी जो इस पैकेज के तहत होगी. तेजस्वी यादव ने वादा किया कि अगर हमलोग सत्ता में आते हैं तो अग्निवीर योजना को वापस लेंगे और अर्धसैनिक बलों को शहीद का दर्जा देंगे. तेजस्वी ने आगे कहा कि हम बिहार में 200 यूनिट बिजली फ्री देंगे. उन्होंने कहा कि गरीब लोगों को बिजली बिल से राहत मिलेगी.
ख़ुशख़बरी, ख़ुशख़बरी, ख़ुशख़बरी-
“चौबीस में राजद के चौबीस जन-वचन”
नौकरी मिले,
रोज़गार बढ़े,
महंगाई घटे,
उद्योग लगे,
किसान बढ़े,
पढ़ाई, स्वास्थ्य मुफ़्त ………@yadavtejashwi pic.twitter.com/jjcHiiuwXU— RJD Patna (@patna_RJD) April 13, 2024
कमेंट